सिरसा।(सतीश बंसल) मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गांवों व शहरी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। कोरोना काल में विकास कार्यों की धीमी हुई रफ्तार ने अब गति पकड़ ली है। जिला सिरसा के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के साथ-साथ 36 करोड़ रुपये की लागत से बरनाला रोड पर बनने वाले जिला परिषद (Zilla Parishad) के पांच मंजिला नए भवन का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है, जिसे डेढ़ वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। एक लाख स्क्वायर फीट में आधुनिक सुविधाओं से लैस बनने वाले इस भवन में डीआरडीए, जिला परिषद व कई अन्य विभागों के कार्यालय होंगे। पांच मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक मंजिल पर एक हाल बनाया जाएगा जहां एक साथ कई लोग बैठकर मीटिंग कर पाएंगे।
ये भी पड़े – Sikandarpur: गांव सिकंदरपुर में किसानो द्वारा लगाया गया किसान प्रशिक्षण शिविर|
इसके अलावा प्रत्येक मंजिल पर अलग-अलग विभागों को कार्यालय अलॉट होंगे। पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव शर्मा ने बताया कि यहां बरसाती पानी निकासी के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाएगा ताकि पानी स्वच्छ होकर जमीन में जा सके। इसके अलावा सीवरेज के पानी को भी ट्रीट किया जाएगा ताकि उसे पेड़-पौधों के लिए प्रयुक्त किया जा सके। बिल्डिंग के पिछले हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। नई बिल्डिंग में जिला परिषद CEO कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय, जिला परिषद चेयरमैन कार्यालय, वाइस चेयरमैन, डीडीपीओ कार्यालय, पंचायती राज विभाग, डीआरडीए, बीडीपीओ कार्यालय होगा। इसके अलावा डीआरडीए व कई दूसरे विभाग भी इन्हीं कार्यालयों से जोड़े जाएंगे। (Zilla Parishad)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?