हिसार रेंज के नवनियुक्त एडीजीपी (ADGP) डॉ माटा रवि किरण ने आज सिरसा तथा डबवाली पुलिस जिलों का दौरा किया। इस दौरान एडीजीपी ने सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण तथा डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह के साथ बैठक कर दोनों पुलिस जिलों के बारे में जानकारी लेते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण तथा डबवाली के पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह ने सिरसा तथा डबवाली पुलिस जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तथा कानून व्यवस्था के बारे में एडीजीपी हिसार मंडल को विस्तार से जानकारी दी ।
ये भी पड़े– Public Relations विभाग के कलाकारों ने ग्रामीणों को किया सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक
एडीजीपी हिसार मंडल डॉ.माटा रवि किरण ने सिरसा तथा डबवाली जिलों में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में समीक्षा उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीजीपी हिसार मंडल ने दोनों पुलिस अधीक्षकों के साथ डबवाली तथा सिरसा जिला के साथ लगती पंजाब सीमा का दौरा किया तथा सिरसा व डबवाली पुलिस जिला द्वारा पंजाब सीमा पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुलिस नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जाए। एडीजीपी (ADGP) हिसार मंडल ने यह भी निर्देश दिया कि नियमित नाकों के अलावा साथ लगते संदिग्ध मार्गो पर औचक नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए ।