सिंगापुर। बम होने की फर्जी अफवाह जैसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लेटेस्ट सिंगापुर का है। दरअसल आज सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) यहां की एक उड़ान में सवार युवक ने झूठा दावा किया कि उसके सामान में बम रखा है। यह सुनते ही अन्य यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई। क्रू ने अपनी ओर से किसी तरह उड़ान में सवार यात्रियों को शांत किया और तुरंत ही एक्शन लिया।
बम की अफवाह फर्जी
सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान में बम की फर्जी अफवाह का मामला सामने आया। उड़ान में सवार एक यात्री ने ही अपने सामान में बम होने की बात कही जिससे दहशत फैल गई थी। इसके बाद फाइटर जेट को उस उड़ान के पीछे भेजा गया जिसके बाद इसकी लैंडिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट चांगी पर कराई गई। यह जानकारी सिंगापुर अथारिटी ने दी।
सैन फ्रांसिस्को से उड़ान में सवार हुआ था शख्स
अथारिटी के अनुसार, 37 वर्षीय शख्स सैन फ्रांसिस्को से उड़ान में सवार हुआ था और दावा किया कि उसके हाथ में जो सामान है उसमें बम है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय से जारी की गई। मामले की पड़ताल के बाद बम की धमकी को फर्जी पाया गया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सिंगापुर पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार केबिन स्टाफ के शोषण का आरोप लगाने के बाद शख्स पर क्रू ने रोक लगा दी। बाद में उसे आतंक रोधी उपायों व ड्रग तस्करी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था। सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) के प्रवक्ता ने बताया कि सभी पैसेंजर व क्रू को सुबह 9.20 बजे उतार लिया गया। हालांकि मामले के बारे में अधिक जानकारी से प्रवक्ता ने अब तक नहीं दी है।