स्वीप नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम का उद्ेश्य लोगों को वोट बनवाने तथा शतप्रशित मतदान के लिए जागरूक करना है। मतदाता जागरूकता किसी भी चुनाव के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसमें जिला के एनजीओ (NGO) अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपने दायित्व को निभाएं। वे स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला के विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पड़े– धूमधाम से मनाया पीएनबी (PNB) का 130वां स्थापना दिवस
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने अन्य त्योहारों को मनाते हैं उसी प्रकार जिलावासी लोकतंत्र के पर्व को उत्साह व हर्षोल्लास से मनाएं और लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व के संकल्प के साथ शत प्रतिशत मतदान करें। जिला में स्वीप अभियान के तहत सभी विभाग व धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं आगे आएं और अधिक से अधिक मतदान की अपील करें क्योंकि मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए अधिक से अधिक मतदान जरुरी है।
उन्होंने जिला वासियों से कहा कि वे आने वाली 25 मई को लोकसभा मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लें व दूसरों को भी प्रोत्साहित करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग की 100 प्रतिशत मतदान करवाने की मुहिम को उच्च मुकाम तक पहुंचाया जा सके। इसके साथ-साथ सभी एनजीओ से अपील की कि वे अपने संस्थानों या प्रतिष्ठानों में सिरसा का अभिमान-सौ प्रतिशत मतदान के बैनर जरुर लगवाएं और इस संदेश को अधिक से अधिक आगे बढाने में अपना योगदान दें। (NGO)