कोयंबटूर कार ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा तेज़ी (Coimbatore Car Blast) से कार्रवाई की जा रही है। NIA की टीम तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, NIA अधिकारियों ने 60 ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से संबंध रखने वाले संदिग्धों को पकड़ने के लिए ये छापामारी की गई है।
ये भी पड़े – Delhi Murder Case: शादी के तीसरे दिन आरोपी साहिल ने पत्नी को बताया अपनी गर्लफ्रेंड निक्की की हत्या का सच|
क्या है कोयंबटूर कार ब्लास्ट केस?
गौरतलब है कि बीते साल दीपावली से ठीक एक दिन पहले कोयंबटूर के संगमेश्वर मंदिर के सामने कार में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। धमाके में 25 वर्षीय जमेशा मुबीन की मौत हो गई थी। (Coimbatore Car Blast) जांच में पता चला कि जमेशा अपने अन्य साथियों के साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में बम धमाके की साजिश रच रहा था।
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
पुलिस को उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक मिला था। तलाशी के दौरान कोयंबटूर रेलवे स्टेशन का नक्शा, सिटी पुलिस कमिश्नर ऑफिस, कोयंबटूर कलेक्टरेट, (Coimbatore Car Blast) रेस कोर्स और विक्टोरिया हाल के रोडमैप मिले थे। पुलिस का ये भी कहना था कि जमेशा आईएसआईएस के साथ संपर्क में था। मंगलुरु में ऑटो रिक्शा में प्रेशर कुकर बम धमाका|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कर्नाटक के मंगलुरु में बीते साल अक्टूबर में एक ऑटो रिक्शा में प्रेशर कुकर बम धमाका हुआ था। धमाके में आरोपी मोहम्मद शारिक भी घायल हुआ था। (Coimbatore Car Blast) कई मामलों में आरोपी शारिक लंबे समय से फरार चल रहा था। जांच में पता चला कि शारिक आरएसएस से जुड़े संगठनों द्वारा आयोजित बच्चों के कार्यक्रम में धमाके की फिराक में था। फिलहाल NIA की टीम द्वारा मामले की जांच में छापेमारी जारी हैं|