National Investigation Agency (NIA team) ने शनिवार सुबह चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, इन मामलों में कुछ संदिग्धों के परिसरों और ठिकानों पर अभी भी कार्रवाई जारी है। इससे पहले शुक्रवार को भी NIA ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में 14 जगहों पर तलाशी की थी। इस दौरान कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिले के स्थानों को कवर किया गया था। टीम ने यहां से डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड लैपटॉप सहित कई चीजें जब्त की थीं।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, यह मामला पाकिस्तानियों के इशारे पर विभिन्न आतंकवादी संगठनों, उनके सहयोगियों, ऑफ-शूट्स के कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) की ओर से रची गई आपराधिक साजिश से जुड़ा हुआ है। ये लोग जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल करके हमलों को अंजाम देने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने में शामिल हैं। यह मामला 21 जून 2022 को NIA की जम्मू ब्रांच ने दर्ज किया था।
जम्मू से कुलगाम का इट्टू गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि जम्मू में NIA की टीम ने पीर मिट्ठा स्थित (NIA team) प्रेम नगर क्रिश्चियन कॉलोनी के एक मकान में भी छापा मारा। यहां से कुलगाम निवासी किफायत अहमद इट्टू को ग़िरफ़्तार किया गया। टीम ने उसके घर से मोबाइल फोन समेत अन्य डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं।
अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का घर सील
उधर, कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) की जांच जारी है। इसके तहत जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) श्रीनगर ने कुछ समय पहले जमात ए इस्लामी की तीन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया था। इसमें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का घर भी शामिल था। गिलानी के श्रीनगर के बरजुल्ला स्थित घर को आज सील कर दिया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बांदीपोरा से लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार, कश्मीर पुलिस ने चाइनीज पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद किया|
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस और CRPF ने लश्कर के दो (NIA team) आतंकवादियों को पकड़ा। इनके नाम इमाद अमीन चोपन और ताहिर अह भट हैं। पुलिस ने दोनों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। ये दोनों तब पकड़े गए जब वे बांदीपोरा से श्रीनगर जा रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मैगजीन और राउंड के साथ एक चीनी पिस्तौल, एक चीनी ग्रेनेड और डेटोनेटर बरामद किए हैं। NIA की टीम द्वारा देश में छापेमारी जारी हैं|