पश्चिम बंगाल में रामनवमी के अवसर पर हुई हिंसा की जांच अब (NIA Team) NIA द्वारा की जाएगी। कलकत्ता हाई कोर्ट ने हावड़ा और दलखोला जिलों और अन्य हिस्सों में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा की जांच NIA को स्थानांतरित कर दी है।
कलकत्ता हाई कोर्ट का निर्देश
बंगाल के हावड़ा, हुगली व डालखोला में रामनवमी पर हुई हिंसा की जांच के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट ने गुरुवार को NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) जांच का निर्देश दिया है। हाई कोर्ट ने बंगाल पुलिस को इस हिंसा की जांच से जुड़े सभी दस्तावेज NIA को सौंपने का निर्देश दिया है।
ये भी पड़े – पश्चिम बंगाल में नाबालिग आदिवासी लड़की से बलात्कार कर की हत्या, क्षेत्र में भड़की हिंसा; 11 लोग हिरासत में
सुवेंदु अधिकारी ने की थी मांग
भाजपा विधायक व नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा की NIA जांच की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। (NIA Team) आपको बता दें कि राज्य में कई जगहों पर रामनवमी पर निकली शोभायात्राओं पर हमला हुआ था। आगजनी, तोड़फोड़ व मारपीट की घटनाएं भी हुई थी।
दो सप्ताह के भीतर दस्तावेज सौंपने के निर्देश
जनहित याचिका में, अधिकारी ने हिंसा की एनआईए जांच की मांग करते हुए यह आरोप लगाया था कि कई इलाकों में बम विस्फोट भी हुए थे। अदालत ने राज्य पुलिस को दो सप्ताह के भीतर मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज केंद्र सरकार को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। केंद्र को इसके बाद एनआईए को दस्तावेज भेजने का निर्देश दिया गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ममता बनर्जी के लिए झटका
हाई कोर्ट द्वारा NIA से हिंसा की जांच करवाने का निर्देश ममता बनर्जी के लिए झटका माना जा रहा है। ममता पहले कई दफा केंद्र पर जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का आरोप लगा चुकी है। स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाला समेत कई कथित घोटालों की जांच केंद्रीय एजेंसियां पहले ही कर रही हैं। (NIA Team) इस बीच हिंसा की जांच NIA को सौंपा जाना ममता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, अब NIA द्वारा इस मामले पर जांच की जाएगी|