लखनऊ। (Nigerian) नाइजीरियन: इंटरनेट मीडिया पर पहले दोस्ती और फिर विदेश से महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर लाखों की ठगी। यह इन दिनों आम बात है और ऐसा आपके साथ भी हो सकता है। लिहाजा इंटरनेट मीडिया पर किसी भी अजनबी से दोस्ती और उस पर आंख मूंदकर भरोसा करने से पहले बार-बार सोचिए और सावधान रहिए। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) मुख्यालय की टीम ने दिल्ली से ऐसे ही नाइजीरियन साइबर ठग जेरोमे बल्ला उर्फ संडे डुमका को गिरफ्तार किया है। उसके पकड़े जाने पर ठगी की जो कहानी सामने आई है, वह हर किसी को सचेत करने वाली है।
एसटीएफ के प्रभारी एसएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि एचएएल के एक पूर्व कर्मचारी (70 वर्ष) ने साइबर क्राइम थाना, लखनऊ में 15 दिसंबर, 2021 को लगभग 11 लाख रुपये की आनलाइन ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में सामने आया कि फेसबुक पर बर्लिन, जर्मनी की एनालिशा थामसन नाम की महिला के नाम से बने अकाउंट के जरिए बुजुर्ग को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई थी।
वास्तव में यह नाइजीरियन (Nigerian) ठग की चाल थी। उसने बुजुर्ग से महिला बनकर दोस्ती की और फिर वाट्सएप व फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग करने लगा। इसी बीच उसने उपहार भेजने की बात कही और बुजुर्ग उसके जाल में फंस गए। महंगे उपहार का पार्सल एयरपोर्ट के कस्टम विभाग में फंसने की बात कहकर बुजुर्ग से कस्टम डियूटी के नाम पर तीन किस्तों में लगभग चार लाख रुपये ऐंठे।
फिर फोन कर बताया गया कि उन्हें भेजे जाने वाले पैकेट में 60 हजार ग्रेटब्रिटेन पाउंड हैं, जिसके लिए लगभग सात लाख रुपये इनकम टैक्स जमा कराने के नाम पर ऐंठ लिए गए। फिर ई-मेल के माध्यम से रिजर्व बैंक आफ इंडिया का कूटरचित पत्र भेज कर 8.28 लाख रुपये जमा करने की बात कही गई। इस बार बुजुर्ग ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया में जाकर ईमेल के बारे में जानकारी की, तब ठगी का एहसास हुआ।
फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को फंसाता
प्रभारी एसएसपी का कहना है कि तकनीकी जांच के बाद आरोपित नाइजीरिया के नागरिक जेरोमे को दिल्ली की ओल्ड सोम बाजार रोड पालम डाबरी से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इंटरनेट मीडिया पर महिला व पुरुष के नामों से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगता था। पुरुष से महिला बनकर तथा महिला से पुरुष बनकर दोस्ती गांठने के बाद उन्हें शादी करने व महंगे तोहफे भेजने का झांसा देकर रकम ऐंठता था।
चार से भारत में रहकर कर रहा था साइबर ठगी
नाईजीरिया (Nigerian) के गिनी का रहने वाला आरोपित जेरोमे वर्ष 2017 में भारत घूमने के लिए आया था। वर्ष 2018 में उसने नागालैंड की निवासी जोकोबेनी सोपोए से विवाह कर लिया। तब से भारत में ही रहकर साइबर ठगी की घटनाएं कर रहा है। वर्तमान में वह दिल्ली में किराये का फ्लैट लेकर रह रहा था। आरोपित लोगों को अपने जाल में फंसाने के बाद उनसे वीओआइपी काल (वाइस चेंजर साफ्टवेयर) के माध्यम से बात करता था। खुद को अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी जैसे विकसित देशों का नागरिक होने का दावा करता था। वह उसके झांसे में आए लोगों से खुद ही कस्टम अधिकारी व इनकम टैक्स अधिकारी बनकर बात करता था।