पंचकूला, 24 जून – जिला क्षय रोग कार्यालय पंचकुला द्वारा आज (Nikshay Divas) राजकीय पोलिटेकनिक, मोरनी में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत “टीबी हारेगा देश जीतेगा“ थीम के साथ सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार के दिशा निर्देशानुसार मे निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय की तरफ से विभिन्न कार्यक्रमों के स्क्रीनिंग कैंप लगाया गये, जिसमे मुख्य रूप से टीबी के तहत बच्चों व स्टाफ की स्क्रीनिंग व उचित जाँच की गई |
ये भी पड़े – लड़कियों के फ्री सुपर थर्टी आइलेट्स ट्रेनिंग के लिये हेल्पलाइन लांच|
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौरा ( जिला क्षय रोग अधिकारी), पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य रंनबीर सांगवान व डॉ. सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी द्वारा की गई | डीपीसी जिला क्षय रोग ललिता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान में कम्युनिटी स्पोर्ट के तहत टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण किट प्रदान करने की अपील करते हुए जनभागीदारी से समाज के महत्व को दर्शाया।
डॉ. सुनील दहिया चिकित्सा अधिकारी कालका ब्लाक द्वारा टीबी रोग पर (Nikshay Divas) विस्तार से जानकारी साझा करते हुए उपस्थित जनसमूह को टीबी रोग की गम्भीरता को समझने व जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान देने पर बल दिया गया। उन्होने टीबी के लक्षण, ऊपचार, रोकथाम व विभिन्न सरकारी योजनायों के बारे में भी जानकारी दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर डॉ. मोनिका कौरा ने टीबी , एचआईवी कोरिलेशन और कुष्ठ रोग के बारे में सभी को विस्तार से बताया । टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी को अपना योगदान देने की शपथ भी दिलाई गई। (Nikshay Divas) उन्होंने PHC मोरनी में उपस्थित सभी ANM और आशा वर्कर को गर्भवती महिलाओं की टी बी जाँच बारे जागरूक किया। “टीबी हारेगा देश जीतेगा” के नारे के साथ निक्षय दिवस का समापन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डीपीसी ललिता, डीपीपीएम वीरेंदर और एसटीएलएस बंदना और लैब टेक्निसियन संदीप कुमार के आलावा दीप्ती, अतिरिक्त प्रचार्या मुकेश कुमार, पूजा व प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।