पंचकूला/15 अप्रैल :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Hawk software) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देसानुसार जिला पंचकूला में थाना स्तर पर एनडीपीएस मामलों में जांच प्रक्रिया मजबूत बनानें हेतु नशा तस्करो पर सख्त कार्रवाई हेतु थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर बारे थाना सेक्टर 5, थाना सेक्टर 7, थाना सेक्टर 14, थाना सेक्टर 20, मन्सा देवी, चण्डीमन्दिर, कालका, पिन्जोर तथा रायपुररानी में वर्कशाप आयोजित की गई है|
जिस वर्कशाप में सीआरओ उप.नि. यशपाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि थाना स्तर पर हॉक सॉफ्टवेयर में नशा तस्कर बारे हर प्रकार की जानकारी अपलोड करें जैसे कि क्रिमिनल का नाम, गाड़ियां, मोबाइल नंबर यूज, बैंक डिटेल, परिवार के लोग, (Hawk software) आने जाने का रुट, ड्रग सप्लाई का रुट सहित पूरा लेखा- जोखा अपलोड करें जिस में वर्ष 2020 से जो भी केस दर्ज हुए है उन सभी नशा तस्करो की डिटेल दर्ज की गई है जिस साफ्टवेयर को एक ऐप के साथ लिंक किया जायेगा।
ताकि क्रिमनल बारे हर प्रकार की जानकारी एक क्लिक पर मिल सके । पुलिस उपायुक्त नें बताया कि नशा तस्करो की कमर तोडनें हेतु नारकोटिक्स पुलिस कंट्रोल ब्यूरो ने हॉक सॉफ्टवेयर तैयार किया है। (Hawk software) जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से नशा तस्करो पर जल्दी तुरन्त सख्त कार्रवाई की जायेगी इसके साथ ड्री एडिक्शन सेंटर को भी सॉफ्टवेयर से लिंक कर किया जा रहा है इसके साथ ही बताया कि फार्मासिस्ट को मॉनिटरिंग करने के लिए साथी ऐप बनाया है । इसमें डॉक्टर की पर्ची स्कैन होगी, ताकि ड्रग स्लिप कहीं ओर यूज न हो सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मैन्युफैक्चरिंग का स्टॉक भी डिजिटल होगा । कहां कितनी दवाई बनाई और बेची गई । इसे भी टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा । इसे सेंट्रल सॉफ्टवेयर हॉक से जोड़ा हुआ है । राज्य में कौन सा ड्रग कहां से आता है और कहां जाता है बारे सारी जानकारी ऑनलाईन रहेगी । (Hawk software) ताकि समाज से नशा को जड से खत्म किया जाए, ताकि यह अपने जड़ों को और न फैला सके । क्योकि नशा समाज का सबसे बडा दुश्मन है जिससे लाखो परिवार बर्बाद हो रहे है ।