नगर निगम ने बुधवार से दाखिल खारिज (Mutation) की प्रक्रिया को पूरी तरह से ई-म्यूटेशन में परिवर्तित कर दिया है। अब न तो दाखिल खारिज के लिए नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही इससे संबंधित किसी जानकारी के लिए लोगों को भटकना पड़ेगा। एक क्लिक पर कोई भी जानकारी घर पर ही प्राप्त हो जाएगी। इसके अलावा भवन कर जमा और इससे संबंधित शिकायतें भी ऑनलाइन कर सकेंगे।
अभी तक नगर निगम में दाखिल खारिज की प्रक्रिया ऑफलाइन चलती थी। लोगों को अपनी संपत्ति का दाखिल खारिज करने के लिए बार-बार निगम के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन नगर निगम देहरादून की ओर से भवन कर अनुभाग को आधुनिकता से जोड़ते हुए दाखिल खारिज प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बुधवार को ई- म्यूटेशन (Mutation) प्रक्रिया की शुरुआत की।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि इससे अब जहां एक ओर जनता को काफी सुविधा प्राप्त होगी और दाखिल खारिज कराने के लिए नगर निगम आने की आवश्यकता नहीं होगी। दूसरी तरफ नगर निगम कर्मचारियों को कार्य करने में भी सुगमता होगी। ई-म्यूटेशन प्रक्रिया उपलब्ध कराने वाला नगर निगम देहरादून प्रदेश का प्रथम निकाय बन गया है।
नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून मनुज गोयल ने बताया कि दाखिल खारिज की ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बहुत ही आसान तरीके से आवेदन किया जा सकता है।
ऐसे करें आवेदन
सर्वप्रथम नगर निगम की ऑफिसियल वेबसाइट www.nagarnigamdehradun.com पर जाएं। इसके बाद pay online tax पर क्लिक करें। यहां आवदेनकर्ता को संपत्ति कर जमा करने, दाखिल खारिज का आवेदन करने और स्वकर निर्धारण एवं भवन कर से संबंधित शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी है।
भवन कर जमा करने की भी सुविधा
इस वेबसाइट से भवन कर के बिल को ऑनलाइन माध्यम से देखते हुए उसका भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या क्यूआर कोड से किया जा सकता है। भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी। नगर निगम में भी पीओएस मशीन के माध्यम से भवन कर का भुगतान कर सकते हैं। (Mutation)
ऐसे होगा दाखिल खारिज
आवदेनकर्ता को अपनी संपत्ति का दाखिल खारिज का आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना पड़ेगा। संपत्ति संबंधित समस्त प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। सुविधानुसार दाखिल खारिज शुल्क 150 रुपये ऑनलाइन व नगर निगम के काउंटर नंबर चार पर भी जमा किया जा सकता है। दाखिल खारिज के प्रत्येक चरण पर आवेदनकर्ता व नगर निगम कार्मिकों को एसएमएस से पत्रावली संबंधी जानकारी समय से प्राप्त होगी। इसके बाद दाखिल खारिज के नोटिस एवं अंतिम प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
स्वकर निर्धारण की सुविधा भी मिलेगी
नए भवन करदाता अब अपनी संपत्तियों का स्वकर निर्धारण ऑनलाइन कर सकेंगे। साथ ही समस्त जानकारी ऑनलाइन भरने के उपरांत भवन कर का बिल व भवन कर भुगतान भी ऑनलाइन कर सकेंगे।