नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपना आशियाना (घर) पाने का बेहतरीन मौका है। दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जरूरतमंद लोगों को सस्ता आवास उपलब्ध कराने के लिए एक योजना शुरू की है। जिसके तहत आप रजिस्ट्रेशन कर इस योजना का लाभ पा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा महिला आवास योजना के लिए 25 अप्रैल 2022 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं इसका ड्रा 30 अप्रैल 2022 को निकाला जाएगा।
योजना की खासियतें-
इस योजना की खास बात यह है कि अगर आपका नाम ड्रा में नहीं आता है तो आपका रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस कर दिया जाएगा। इसमें महिलाओं के लिए 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट का प्रावधान है। इसके साथ ही रजिस्ट्री में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। तीन साल के लिए किश्त ब्याज मुक्त रहेगी। वहीं पात्र व्यक्ति को 2.67 लाख तक की सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा।
रजिस्ट्रेशन डिटेल-
ग्रेटर नोएडा महिला आवास योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2022 तक है। ड्रा 30 अप्रैल को निकाला जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको www.greaternoidaawasyojna.com पर जाना होगा। इसके बाद https://www.greaternoidaawa लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
आवासीय संपत्तियों की नई आवंटन दरें तय
उल्लेखनीय है कि हाल ही में ग्रेनो प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवासीय संपत्तियों की नई आवंटन दरें तय कर दी हैं। ए, बी, सी व डी वर्ग में 15 से 20 फीसद का इजाफा किया गया है। वहीं औद्योगिक, संस्थागत व आइटी भूखंडों के स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं। प्राधिकरण ने काफी समय से आवंटन दरों में वृद्धि नहीं की थी, जबकि रखरखाव पर भारी-भरकम रकम खर्च हो रही है। जमीन की मांग भी काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए सभी तरह की परिसंपत्तियों की आवंटन दरों में बदलाव का निर्णय लिया है।
औद्योगिक भूखंडों के आकार के हिसाब से पुराने छह स्लैब को ए, बी व सी तीन स्लैब बना दिए गए हैं। इंडस्ट्री में नए सेक्टरों के लिए डी श्रेणी बना दी गई है। इसी तरह संस्थागत व आइटी भूखंडों में भी आकार के हिसाब से तीन श्रेणी बना दी गई है। अब तक छह श्रेणी थी। इसी तरह आवासीय, बिल्डर, वाणिज्यिक, अस्पताल-नर्सिंग होम, धर्मस्थल व दूध-सब्जी बूथ की श्रेणीवार दरें निर्धारित की गई हैं। बोर्ड के निर्णय के आधार पर अन्य विभागों की संपत्तियों की दरों की शीघ्र गणना कर जारी किया जाएगा।
प्राधिकरण के बनाए गए वर्ग
ए वर्ग: अल्फा एक व दो, गामा एक व दो, बीटा एक व दो, डेल्टा एक से तीन, स्वर्णनगरी।
बी वर्ग: पी एक से आठ, चाई एक से पांच व एक्सटेंशन, पाई एक व दो, फाई एक से चार, सेक्टर-2, 3, 36 व 37।
सी वर्ग: ईटा एक, ओमिक्रोन एक से तीन, वन ए, ज्यू एक से तीन, जीटा एक व दो, म्यू एक व दो, सिग्मा एक से चार।
डी वर्ग: सेक्टर-1, 11, 12, 4, 16, 16सी, 17, 20, टेकजोन।