नई दिल्ली, 4 अप्रैल (न्यूज़ एजेंसी):- सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में शामिल अधिकांश दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है, जिसके कारण अप्रैल से अब तक 651 दवाओं की कीमतों में औसतन 6.73 फीसदी की कमी आई है. फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने सोमवार को यह जानकारी दी। NPPA ने ट्वीट किया कि सरकार अब तक एनएलईएम में सूचीबद्ध कुल 870 दवाओं में से 651 की अधिकतम कीमत तय करने में सफल रही है।
NPPA का कहना है कि 651 आवश्यक दवाओं की अधिकतम कीमत तय करने से उनकी औसत कीमत में 16.62 फीसदी की कमी आई है. इसके चलते 651 दवाओं के दाम, जो 12.12 फीसदी बढ़ने वाले थे, एक अप्रैल से अब तक 6.73 फीसदी घटे हैं.’ थोक मूल्य सूचकांक (WPI) की कीमतों में कमी का फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा. एनपीपीए ने 25 मार्च को कहा था कि 2022 के लिए डब्ल्यूपीआई में सालाना बदलाव 12.12 फीसदी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?