पंचकूला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कालका पंचकूला में (Camp Organized) राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने ध्यान, योग के गुर सीखे वहीं विद्यालय परिसर में सफाई की मुहिम चलाई। विद्यालय प्रधानाचार्य सुमन चौधरी के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान यूनिट के लगभग सौ छात्र छात्राओं ने विद्यालय ने हिस्सेदारी की। एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी माधुरी शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय परिसर की सफाई की मुहिम चलाकर विद्यार्थियों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।शिविर के दौरान गणित लेक्चर विकास कुमार ने विद्यार्थियों को सेवा और संस्कार के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और उनके सवालों के जवाब दिए। इसके अलावा बबीता अंग्रेजी प्रवक्ता ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व पर रोशनी डालते हुए पढ़ाई को गंभीरता के साथ लेने साथ ही अपने वक्त की कीमत समझने की अपील की।
ये भी पड़े – भारत जोड़ो यात्रा कठुआ के हीरानगर से हुई शुरू, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतज़ाम|
इसी प्रकार लेक्चरर क्रांति ने भी बच्चों में सदाचार संस्कार और चरित्र को लेकर गंभीर विषयों का ज्ञान कराया। प्रोग्राम अधिकारी माधुरी शर्मा ने बच्चों को योग और ध्यान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए जरूरी है कि सक्रिय रहे और नियमित तौर पर योग करें, जिसके अभ्यास से निरंतर (Camp Organized) शरीर व मन को ठीक रखा जा सकता है। संस्कृत की प्रवक्ता अनीता देवी ने भी बच्चों को संस्कृत के श्लोक का उच्चारण कराकर इनके महत्व के बारे में चर्चा की। इस दौरान प्रिंसिपल सुमन चौधरी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखने एवं शिविर में पूरे मन से काम करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान शिविर में सुमनलता, नीतू और सर्वजीत कौर, स्नेहलता ने भागीदारी की। कार्यक्रम अधिकारी माधुरी शर्मा ने पहुंचे हुए अतिथियों और प्रिंसिपल का आभार जताया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?