NSS : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 1 पंचकुला से 6 सदस्यीय टीम ने पचमढ़ी मध्य प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया। 7 से 13 जून तक आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के अलावा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, एवम पश्चिम बंगाल से प्रतिभागी शामिल हुए।
शिविर के दौरान ट्रैकिंग, स्काई साइक्लिंग, जिप लाइन, रॉक क्लाइंबिंग, वैली क्रॉसिंग, रैपलिंग, घुड़सवारी, शूटिंग, तीरंदाजी, बोटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नेचर स्टडी जैसी अनेक गतिविधियां आयोजित की गई जिसमे राजकीय महाविद्यालय पंचकुला की टीम ने सफलता पूर्वक प्रतिभाग किया। टीम सदस्यों में पंकज, तरनजीत सिंह, अग्रिम चहल, दिव्यांश राठी और आशीष शामिल थे जिनका नेतृत्व यूथ रेड क्रॉस एवम राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पंकज, अग्रिम, आशीष ने रागिनी गाकर हरियाणा लोक संगीत की प्रस्तुति दी। तरनजीत और दिव्यांश ने समूह नृत्य में अपनी प्रस्तुति दी। डॉ राकेश पाठक के अनुसार राजकीय महाविद्यालय पंचकुला के एनएसएस (NSS) एवम यूथ रेड क्रॉस इकाई से स्वयं सेवक भविष्य में भी भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित शैक्षणिक तथा साहसिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
ये भी पड़े – बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल को बचाने में चट्टान बनी बाधा, जल्द निकल जाने की है उम्मीद
महाविद्यालय प्राचार्या बबिता वर्मा एवम स्टाफ सदस्य प्रोफेसर सुभाष, डॉ मीनाक्षी, डॉ विनीता गुप्ता , डॉ दिनेश, प्रो हरप्रीत कौर, श्री परवेश, श्री संदीप, सुनीता गर्ग, ज्योति आदि ने टीम सदस्यों को राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन और महाविद्यालय (NSS) का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएं दी।
ये भी पड़े – 6 महीने के लिए मकर राशि में जा रहे हैं शनि देव (Shani Dev), सोने की तरह चमकेगी 4 राशियों की किस्मत