सिरसा।।(सतीश बंसल) शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सौजन्य से राजकीय माध्यमिक विद्यालय नेजिया खेड़ा में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ. रजनी बाला व विद्यालय मुखिया सरिता रानी, महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक संदीप सिंह के द्वारा किया गया। एक दिवसीय सफाई अभियान में बीएड,एमएड और डीएलएड के छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने विद्यालय के प्रांगण, फूलों की क्यारियों, प्रार्थना स्थल, खेल के मैदान में झाड़ू लगाकर, खरपतवार व अनावश्यक घास को निकालकर पूरे विद्यालय को साफ -सूथरा बना दिया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका और स्टाफ सदस्यों ने इस कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की। (Shah Satnam Ji College)
ये भी पड़े – Sirsa: डेरा सच्चा सौदा में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया पावन MSG महारहमोकरम दिवस का भंडारा|
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर होती रहनी चाहिए। प्राचार्या व समन्वयक ने संयुक्त रूप से यूनिट को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आसपास सफाई अभियान चलाना चाहिए ताकि हम अपने आप को स्वच्छ और स्वस्थ रख सके। आज के समय में जो बीमारियां पैदा हो रही हैं, वह सिर्फ समय पर सफाई न करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि इस सफाई के महत्व को समझें और अपने जीवन में एक आदत की तरह अपनाएं। अंत में सभी कॉलेज व स्कूल स्टाफ सदस्यों ने अपने आसपास नियमित सफाई करने की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी, डॉ. प्रेम कुमार वर्मा, सुरेश कुमार, अंजू, अजय सिंह, करींदर पाल कौर, गुरजोत कौर, स्कूल स्टाफ सदस्यों में भूप सिंह, संदीप कुमार, सुरेंद्र, भरपूर कौर, सर्वजीत कौर, सुखविंदर कौर,सुनीता, सुनैना, उर्मिला उपस्थित रहे। (Shah Satnam Ji College)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?