पंचकूला, 14 अक्तूबर 2023:गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सेक्टर – 1 के परिसर में शनिवार को प्राचार्या बबिता वर्मा के मार्गदर्शन में कॉलेज की दोनों एनएसएस (NSS) इकाइयों द्वारा नवागत स्वयंसेवकों के लिए एक दिवसीय एनएसएस कैंप सहित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के राज्य एनएसएस अधिकारी दिनेश शर्मा ने फीता काटकर किया। कैंप की शुरुआत दीप प्रज्वलन की साथ हुई।
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे राज्य एनएसएस अधिकारी दिनेश शर्मा ने नवागत स्वयंसेवकों को एनएसएस की वार्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देते कहा कि कोरोना काल में जब लोग अपने घरों में थे, तब एनएसएस (NSS) स्वयंसेवकों ने मोर्चा संभालकर लोगों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया। एनएसएस से जुड़े प्रेरक प्रसंगों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एनएसएस के आयोजित होने वाले कैंप स्वयंसेवकों को न केवल एक मंच देते है, बल्कि स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व के बहुआयामी विकास में भी मददगार होते हैं। एनएसएस केवल मात्र एक योजना नहीं है। यह एक विचार है जो समाज को दिशा देने का कार्य करता है।
स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पदोत्रत प्राचार्य यशपाल सिंह ने कहा कि एनएसएस स्वयं से पहले दूसरों की फ्रिक करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मधुवन खुशबू और सागर सावन देता है, ठीक वैसे ही हम सबको दूसरों के लिए फिक्रमंद होना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप उपस्थित कॉलेज (NSS) के समाजशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि एनएसएस अवसरों का समुद्र है जो इसमें ज्यादा गहरे गोते लगाएगा मोती उसे ही मिलेंगे। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर चित्रा तंवर ने कहा कि हमें महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव रामजी अंबेडकर से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने परिस्थितियों से समझौता न करते हुए देशहित में अनुकरणीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि हम इन दोनों के विचारों को जीवन में थोड़ा भी उतार पाए तो ये किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा।
ये भी पड़े-दो लाख स्कूली बच्चों ने दी Traffic Rules पर आधारित परीक्षा
कार्यक्रम में कॉलेज के यूथ रेडक्रॉस प्रमुख डॉ. राकेश पाठक ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों से रूबरू होकर महान गणितज्ञ रामानुजन के कठिन जीवन और उनके संघर्षों की कहानी को बड़ी रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। साथ ही कठिन परिश्रम के माध्यम से सफलता हासिल करने और असफलता से नहीं डरने का संकल्प भी उन्होंने स्वयंसेवकों से करवाया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक शिवानी और आदित्य ने किया, वहीं आभार एनएसएस छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी चित्रा सिंह ने जताया।
कॉलेज के एनएसएस छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि कैंप को चार सत्रों में बाँटा गया था। पहले सत्र में नवागत स्वयंसेवकों का स्वागत वरिष्ट एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों के लिए परिचय सत्र का आयोजन किया गया। परिचय सत्र में नवागत स्वयंसेवकों ने अनोखे तरीके से अपना परिचय दिया, साथ ही एनएसएस से जुड़ने की कहानी भी साझा की। परिचय सत्र के बाद उद्बोधन सत्र में आमंत्रित अतिथियों ने अपने प्रेरक वक्तव्यों से एनएसएस स्वंयसेवकों में जोश भरकर देश सेवा के लिए समर्पित होने की बात कही।
स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर की साफ-सफाई का अभियान चलाया जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। कैंप (NSS) का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों ने कविता पाठ, गीत गायन सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति दी। कैंप के आयोजन में कृपा राम, नितेश, आदर्श, चेतन शर्मा, मुरारी कुमार, नरेन्दर, अनमोल, सपना, रेनू और धारवी सहित अन्य स्वयंसेवकों का विशेष योगदान दिया। कैंप में कॉलेज के राजनीति विभाग के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुभाष, डॉ. रोहतास गोदारा, डॉ विनय कुमार, डॉ. परवेश कुमार और दीपक पराशर की विशेष उपस्थिति रही।