युवाओं के प्रेरणास्रोत सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के जन्मदिवस पर एनएसयूआई सिरसा ईकाई द्वारा छात्रनेता एवं संगठन के सिरसा प्रभारी अमरजीत डांगरा की अध्यक्षता में विशाल रक्तदान (Blood Donation) शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. केवी सिंह, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनिवाल, राजकुमार शर्मा व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
ये भी पड़े– विकसित भारत संकल्प यात्रा (India Sankalp Yatra) : घर द्वार पर मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ
इस शिविर में जिला रैडक्रॉस से कार्यकारी अधिकारी डा. अश्विनी शर्मा, डा. करनैल सिंह की टीम ने 62 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर छात्र नेता अमरजीत डांगरा ने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा हमेशा से कांग्रेस पार्टी को समर्पित रहे हैं और देश में युवाओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। दीपेंद्र सिंह हुड्डा का परिवार हमेशा से ही समाजसेवा में अग्रणी रहा है। इसलिए हमने अपने युवा साथियों के साथ उनके जन्मदिन पर इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर सादगीपूर्वक उनका जन्मदिन मनाया है।
इस अवसर पर एनएसयूआई सिरसा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गुर्जर, एनएसयूआई फतेहाबाद के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पचार, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंबोज, युवा छात्र नेता साहिल ढाका, दलेर लहोरिया, रोहताश लाठर, साहिल ढुल, विकास, मोहित रखेजा, साहिल, अनिल ग्रेवाल, रमेश कुमार, सतबीर, महेश कुमार, कर्ण ढाका, नवीन सोनी, हैप्पी, नरेश डूडी, अजय बैनिवाल सहित अनेक सदस्यों ने रक्तदान (Blood Donation) कर दीपेंद्र सिंह हुड्डा की लंबी उम्र की कामना की।