सिरसा। (सतीश बंसल) जिला नंबरदार एसोसिएशन की बैठक टाउन पार्क में हुई। (Numberdars) बैठक में जिले के सभी नंबरदारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान हरफूल सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से राजेंद्र कुमार नेजाडेला कलां को तहसील प्रधान चुना गया।
ये भी पड़े – धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस ,ध्वज वितरण कर घरों पर लगवाए पार्टी ध्वज|
इस दौरान सभी ने सरकार से मांग की कि नंबरदारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कृष्ण बेदी से रेस्ट हाउस में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कृष्ण बेदी ने सभी नंबरदारों की बात अच्छे ढंग से सुनी और आश्वास्त किया कि वे नंबरदारों की सभी मांगे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।
नंबरदारों ने कहा कि जो पहले नंबरदारी प्रथा थी वैसे ही रखा जाए, 75 वर्ष से ऊपर निकाले गए नंबरदारों को बहाल किया जाए, नई भर्ती शुरू की जाए, सरबरा नंबरदार बनाया जाए, इसके अलावा सिरसा तहसील कार्यालय में नंबरदारों के लिए एक कमरा अलॉट करवाया जाए, (Numberdars) तहसील परिसर में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाए। क्योंकि नंबरदार दिन में तीन-चार बार तहसील में जाते हैं, जिसकी एवज में उन्हें पार्किंग के रूप में 20 रुपए देने पड़ते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तत्पश्चात पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से भी मिला। तहसील प्रधान राजेंद्र कुमार ने डीसी को भी मांगों के बारे में अवगत करवाया। जिस पर डीसी ने जल्द ही कमरा अलॉट करने, आयुष्मान कार्ड बनाने व पार्किंग की व्यवस्था करने की मांगे जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रधान राजेंद्र कुमार नेजाडेला कलां, उपप्रधान अमीर चंद अहमदपुर, उपप्रधान रणवीर सिंह बनसुधार, खजांची बागचंद कासनखेड़ा, बलदेव सिंह झोरडऩाली, सचिव ओमप्रकाश धिंगतानिया, जगजीत सिंह भावदीन, सलाहकार जगराज सिंह नेजाडेला कलां, ब्रह्मप्रकाश बाबा भूमणशाह, (Numberdars) बलवीर सिंह मुसाहिब वाला, रेशम सिंह पतली डाबर, पूर्व प्रधान खजान चंद सुखचैन, सांझा राम मुसाहिब वाला, सलाहकार सरदार सिंह सिकंदरपुर व जगीर सिंह व जरनैल सिंह मौजूद थे।