Vacant Posts – ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन की अध्यक्षता में सर्कल सिरसा में मीटिंग हुई। मंच का संचालन कनीराम यूनिट सचिव ने किया। 6-7 अप्रैल 2024 को हिसार में त्रिवार्षिक सम्मेलन था, बाबूलाल को उप राज्य प्रधान व सुखदेव सिंह को राज्य प्रेस सचिव राज्य कार्यकारिणी में चुने जाने के कारण पद खाली हो गए थे। राज्य कार्यकारिणी के फैसले अनुसार दो पदों पर नहीं रह सकते, इसलिए गुलबाग सिंह एएसएसए जीवन नगर को सब अर्बन यूनिट प्रधान व विजय सिंह एएसएसए सब अर्बन सब यूनिट से वरिष्ठ उप प्रधान यूनिट व सिटी यूनिट की तरफ से मीत चंद को सिटी यूनिट का प्रधान सहमति से चुन लिया गया।
ये भी पड़े– BVP शाखा सिरसा ने कोमल गर्ग को किया सिरसा गौरव सम्मान से सम्मानित
चुने गए पदाधिकारियों को मदन लाल सर्कल सचिव ने कर्मचारियों व जनता के हित में काम करने की शपथ ग्रहण करवाई। चुने गए पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि कर्मचारियों और जनता के हित में काम करेंगे, जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह ईमानदारी से काम करेंगे। सुखदेव सिंह सवना राज्य प्रेस सचिव व राजेश भाकर सीसी मेंबर ने बताया कि सरकार का कर्मचारियों की तरफ कोई ध्यान नहीं है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हर वर्ग दुखी है कच्चे कर्मचारियों को बिना शर्त पक्का किया जाए सम्मान काम समान वेतन लागू किया जाए पुरानी पेंशन बहाल की जाए निजीकरण पर रोक लगाई जाए आम जनता को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाए कर्मचारियों व जनता के सहयोग से बिजली निगम प्रॉफिट में है स्थाई भर्ती की जाए ताकि बेरोजगार जो खाली घूम रहे हैं, उनको रोजगार मिले जनता को अच्छी सुविधा मिले प्रत्येक सब यूनिट में जल्द ही कर्मचारियों की मांगों को लेकर मीटिंग की जाएगी। (Vacant Posts)
इस मौके पर हरिकिशन सब यूनिट प्रधान ऐलनाबाद, कुलदीप शर्मा संगठन सचिव, शीशपाल यूनिट कैशियर, सतबीर कुंडू प्रेस सचिव, नरेश कुमार, जय सिंह नैन सब यूनिट सचिव रानियां, इंद्रपाल, विनोद कुमार सब यूनिट सचिव सब अर्बन, महेश कुमार सह सचिव, रामप्यारे उप प्रधान, खुशीराम सब यूनिट प्रधान नाथूसरी चोपटा, अशोक कुमार, हरदीप सिंह, वरिंदर सिंह, जयवीर, कुलदीप, रवि कुमार, सुदेश, मीत चंद यूनिट प्रधान सिटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।