अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था इन्नरव्हील क्लब सिरसा (Sirsa) मेन के पदाधिकारियों ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए सोमवार को चिकित्सक व सीए दिवस पर दोनों वर्गों को सम्मानित किया। क्लब पदाधिकारियों की ओर से सी ब्लॉक स्थित ब्रह्मकुमारी सद्भावना भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में एक स्वास्थ्य जांच का कैंप भी आयोजित किया गया जिसमें 80 लोगों की शुगर, बीपी व एचबी जांची गई। इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की ओर से इस अवसर पर पात्रों को निशुल्क दवाएं व उचित परामर्श भी दिया गया।
ये भी पड़े– Hit and Run कानून के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
इस दौरान क्लब पदाधिकारियों ने चिकित्सकों डॉ. विपुल, डॉ. नितिन वर्मा, डॉ. साहिलदीप, डॉ. रिया मेहता कंबोज, डॉ. सोफिया मेहता, सीए पलक मेहता व मोहित गुंबर व तकनीशियन कमल कक्कड़ तथा उनके पांच अन्य तकनीशियनों के साथ-साथ सद्भावना भवन की संचालिका ब्रह्मकुमारी प्रीति को पौधे देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्लब की अध्यक्ष वीना मेहता, पीडीसी मधु मेहता, किरण तनेजा, पूर्व अध्यक्ष मीनू सर्राफ, सिंपी गर्ग, वर्षा गंढा, मीनाक्षी मदान, जीआरजी स्कूल की प्राचार्या किरण मेहंदीरत्ता, वंदना कंबोज, मधु अरोड़ा व रितु गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि उनकी संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवीय सेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व सीए राष्ट्र व समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभा रहे हैं जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक समाज से जुड़े राहुल शर्मा ने कॉलेज, स्कूल के विद्यार्थियों को मानवीय शरीर मेंआयरन व कैलशियम की उपयोगिता बारे व्याख्यान दिया। (Sirsa)