इन्नरव्हील क्लब सिरसा (Sirsa) हाइट्स का शपथग्रहण समारोह स्थानीय सिरसा क्लब में हर्षोल्लास के साथ हुआ। इस अवसर पर जहां निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना की गई वहीं नई कार्यकारिणी में चुने गए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन नीता पूरी मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुई और उन्होंने 2024-2025 की नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मुख्यातिथि एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा पूर्ण विधि विधान से अंजु गोयल को क्लब अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। मुख्यातिथि नीता पूरी ने अंजु गोयल को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।
ये भी पड़े– सावधान ! साइबर (Cyber) अपराधी अपना रहे है, ठगी के नए-नए तरीके : पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण
तत्पश्चात अंजु शारदा को उपप्रधान, डॉ. प्रियंका मेहता को सचिव, गोपुल त्रिवेदी को सहसचिव, सीमा गोयल को कोषाध्यक्ष, डॉ. रचना अग्रवाल को आईएसओ, मान्या सिंघाची को एडीटर व लीना सतनाली को प्रोजेक्ट हैड का दायत्वि सौंपते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। सभी पदाधिकारियों ने तमाम सदस्यों को आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपे गए हैं वे अपने-अपने दायित्व को अंजु गोयल के नेतृत्व के क्लब एवं समाजहित में बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मुख्यातिथि नीता पूरी ने अपने संबोधन में कहा कि 2024-2025 की टीम का गठन और उनकी उत्साहित स्थिति एक प्रेरणादायक संकेत है कि वे समुदाय की सेवा और लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एक नया संकल्प और ऊर्जा के साथ काम करने वाली अंजु गोयल के नेतृत्व में टीम निश्चित रूप से बहुत सी साकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम होगी। उनके आगामी प्रयासों के लिए उन्होंने अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। (Sirsa)
शपथग्रहण करने के बाद अध्यक्ष अंजु गोयल ने सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वह सभी सदस्यों के सहयोग से क्लब को एक नई दिशा देने का काम करेंगी और समाज और देशहित में विभिन्न कल्याणकारी प्रोजेक्ट लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि वह क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन व उनके दिशा-निर्देश पर सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए मानवीय सेवाओं की दिशा में कार्य करने का काम करेंगी।