भारत में ओकाया EV ने नया ओकाया फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर को 83,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। Okaya का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर देश भर के 550 शोरूम में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सेफ्टी के मामले हर एक प्रोटोकॉल को फॉलो करती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की क्या हैं खासियत….
ओकाया फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड और रेंज
Okaya कंपनी द्वारा यह दावा किया गया है कि ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से चार्ज करने पर यूजर लगभग 80 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं। जो डेली कम दूरी तय करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बताया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किमी/घंटा है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम दूरी तय करने वालो के लिए बेहद कारगार साबित हो सकता हैं|
ओकाया फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एक भरोसेमंद, किफायती और सुखद सिटी स्कूटर की तलाश में हैं। जैसे, EV निर्माता ने बेहतर सवारी गुणवत्ता के लिए मॉडल को टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर से लैस किया है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बैटरी पैक और वारंटी
ओकाया फास्ट F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर 800W, BLDC हब-माउंटेड मोटर से ऑपरेट होता है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर को 60V, 36Ah लिथियम आयन LFP बैटरी से जोड़ा गया है, जिसे 2.2kWh पर रेट किया गया है। इसके अलावा, कंपनी यह भी दावा करती है कि मॉडल हाइ सेफ्टी स्टैंडर्ड को फॉलो करता है। वारंटी की बात करें तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 2 साल तक की वारंटी ऑफर कर रही है। जोकि काफी अच्छी डील लगती हैं|