Ola Made Record of Country’s Largest Electric Vehicle Seller: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 20,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ ईवी सेगमेंट में सबसे बड़ा विक्रेता बन गया है। महीने-दर-महीने आधार पर कंपनी की कुल बिक्री लगभग 60 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी का कहना है कि बिक्री बढ़ने की मुख्य वजह त्योहारी सीजन है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 3rd November 2022 | आज का राशि फल दिनांक 3 नवंबर 2022
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में दावा किया था कि उसने नवरात्रि के दौरान बिक्री में चार गुना वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने कहा कि उसने इस दौरान प्रति मिनट एक ई-स्कूटर की बिक्री की है। इस दशक के अंत तक देश का ईवी बाजार बढ़कर करीब 150 अरब डॉलर होने की उम्मीद है। ओला इलेक्ट्रिक के बाद ओकिनावा दूसरा सबसे बड़ा ईवी विक्रेता है। ओकिनावा ने अक्टूबर में 17,541 ई-स्कूटर बेचे हैं। Hero MotoCorp ने हाल ही में VIDA V1 के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री की है। हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है। पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने किफायती कीमत का इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 एयर लॉन्च किया था। इसकी कीमत कंपनी के पहले से मौजूद Ola S1 और Ola S1 Pro से कम रखी गई है। Ola S1 Air की बैटरी क्षमता 2.5 KWh है और टॉप स्पीड 85kmph है। कंपनी का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सामान्य परिस्थितियों में 101km की ARAI रेंज और 100km की रेंज प्रदान करता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये है। यह शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत है। इसमें FAME II सब्सिडी शामिल है। इस कीमत में कोई राज्य सब्सिडी नहीं है। यह कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, नियो मिंट और पोर्सिलेन व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी के अन्य ई-स्कूटर की तरह इसमें म्यूजिक, नेविगेशन और रिवर्स मोड जैसे फीचर हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम मूव ओएस का नया वर्जन भी पेश किया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर ओला एस1 एयर चलेगा। ओला इलेक्ट्रिक ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने की तैयारी कर ली है। कंपनी के S1 और S1 Pro स्कूटर नेपाल में बेचे जाएंगे। इसके बाद कंपनी लैटिन अमेरिका, आसियान और यूरोप में विस्तार कर सकती है। (Electric Vehicle Seller)