सिरसा। (सतीश बंसल) शहर के देवी लाल पार्क में हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन का कार्यकारिणी सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में राज्य प्रधान ईश्वर शर्मा, राज्य महासचिव संदेल सिंह राणा और राज्य कोषाध्यक्ष जय भगवान अहलावत ने शिरकत की। उनका स्वागत जिला प्रधान मनमोहन सिंह और अन्य कर्मचारी साथियों ने किया। ईश्वर शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में 28 जुलाई तक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। (Pension)
ये भी पड़े – बाढ़ ग्रस्त इलाको में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएंगे आरएमपी, 5-5 की बनाई टीम|
इसके उपरांत इंडियन सर्विस इंप्लायज फैडरेशन के आह्वन पर 30 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। सम्मेलन में मंच का संचालन जिला सचिव दीपक वर्मा (राज्य उप-प्रधान) ने किया। राज्य उप-प्रधान ने बताया कि पुरानी पेंशन लेना हमारा हक है और इसे हम लेकर ही रहेंगे। इसके साथ ही डब्ल्यूपीओ-प्रथम और डब्ल्यूपीओ-2 की पोस्ट को मर्ज करवाने, जन स्वास्थ्य विभाग में जेई इलैक्ट्रिक के नए पद सृजित करवाने, एच आर एम एस पर आरएमई स्टाफ की घट रही पोस्ट को बढ़वाने, एच के आर एन कर्मचारियों को एल टी सी और शिक्षा भत्ता दिलवाने, कैश लेश मेडिकल सुविधा लागू करवाने जैसी डिमांड को राज्य प्रधान के समक्ष रखा गया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस दौरान सिरसा ब्रांच प्रधान रमेश वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान भीष्म बैनीवाल, उपप्रधान रुपिन्दर चौधरी, सचिव भूपेंद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष मुकेश सैनी, प्रेस सचिव रोहताश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष संदीप कुमार, डबवाली ब्रांच सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष साहब राम, राज्य प्रेस सचिव विनोद कुमार और राज्य संगठन सचिव रघुबीर सिंह मौजूद रहे। (Pension)