Omicron New Variant: देश में ओमिक्राेन (Omicron subvariant) के सब वैरिएंट बीएफ-7 और बीएम-5, 1, 7 ने भी दस्तक दे दी है। भारत समेत दुनियाभर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट ने फिर से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा दिया है चीन के शंघाई शहर के बाद कोरोना के नए वैरिएंट (Omicron subvariant) ने भारत में भी दस्तक देदी हैं. लेकिन देश में त्योहारों के चलते जिस तरह से लोगों की भीड़ हर बाजार में नजर आ रही हैं, लोग बिना मास्क के घूमते दिख रहे हैं. उसे देखते हुए आशंका यह हैं कि दिवाली के बाद देश में केस फिर से कोरोना के केस बढ़ सकते हैं.वहीं, दूसरी ओर मौजूदा समय में कोरोना के केसों में कमी को देखते हुए सरकार ने लगभग सभी तरह के प्रतिबंध हटा दिए हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाएं और ज्यादा बढ़ गई हैं. क्यूंकि इस समय कोई भी व्यक्ति न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर रहे हैं.
ये भी पड़े – उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना कर बद्रीनाथ के लिए हुए रवाना.
हाल ही में दिल्ली सरकार ने पब्लिक प्लेसेस पर मास्क न पहनने पर लगने वाले 500 रुपए जुर्माने को भी हटा दिया था. इसी के चलते एक्सपर्ट ने लोगों को भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है, खास तौर पर गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को. देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. क्यूंकि दिल्ली में त्योहारों के समय लोगो की हज़ारो की भीड़ बाज़ार में उमड़ती हैं इस कारण एक्पर्ट्स द्वारा सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं आम जनता को. हालांकि, अभी दिल्ली में कोरोना के केस निचले स्तर पर हैं. लेकिन कोरोना का जो नया वैरिएंट सामने आया है, वो काफी संक्रमण फैलाने वाला बताया जा रहा है. जिससे लोगो को काफी परेशानियों का भी सामन करना पड़ सकता हैं.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एजेंसी के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल के डॉ सुरनजीत चटर्जी ने कहा कि ये त्योहारों का मौसम है. लोग एक दूसरे से मिल रहे हैं, खास तौर पर घरों और दफ्तरों में. वहीं सरकार ने मास्क से प्रतिबंध हटा दिया है. मैं लोगों को सलाह देता हूं कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं और जितना हो सके सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन करे. मास्क लगाने से हम लोग कोरोना से तो बच सकते हैं साथ ही दिल्ली में दिवाली के दौरान प्रदुषण से भी बच सकते हैं.