ईद-उल-फितर के अवसर पर CM Bhagwant mann जालंधर के ईदगाह में शामिल हुए| मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की पंजाब सभी धर्मों की साझी धरती है. पंजाब से भाईचारे का पैगाम समय – समय पर देते रहते हैं . अल्लाह सबका भला करे. आज ईद के मौके पर मैं देश और दुनिया में रहने वाले मुस्लिम समुदाय और उनके साथ ईद मनाने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को भी बधाई देता हूं|
ये त्यौहार गले मिलने और आपसी कड़वाहट भुलाने का त्योहार है. देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है… हम स्कूलों, अस्पतालों में विकास की राजनीति करते हैं… कोई सरकार गरीबी नहीं मिटा सकती… कोई गरीबी मिटा सकता है तो वो है आपका बच्चा जब वो पद लिख कर अफसर बन जायेगा. (CM Bhagwant mann) जीवन में आलोचना सहना सीखना चाहिए…आजकल अगर कोई आलोचना कर रहा है तो उसे काट कर जेल में डाला जा रहा है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?