Traffic Rules Exam- सिरसा।(सतीश बंसल) पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि बचपन का समय स्वर्णिम कॉल होता है तथा सीखने और सीखाने का समय भी होता है,क्योकिं किसी भी विषय वस्तु को बच्चे जल्दी ग्रहण करते है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बचपन के समय सीखी हुई बाते उम्र भर याद रहती है,इसलिए यदि बच्चों को सही समय पर अच्छे नियमों तथा संस्कारों की शिक्षा दी जाए तो वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक साबित होंगे । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इसी उद्देश्य को लेकर जिला भर के 1250 स्कूलों व 50 कॉलेज के करीब दो लाख 10 हजार बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढाने के लिए आगामी 13 अक्तूबर को यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा करवाई जाएगी ।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने शिक्षा विभाग के सहयोग से परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी शुक्रवार को होने वाली परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक संपन करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि यह परीक्षा तीन लेवल की होगी । पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी,लेवल दो में कक्षा 6 से 8 तथा लेवल तीन में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे । (Traffic Rules Exam)
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जिला भर के सभी स्कूल,कॉलेजो के विधार्थियों से आह्वान किया है कि वे इस परीक्षा में बढ़चढ़ कर भाग लें,तथा यातायात नियमों की स्वयं पालना कर अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सदृड व सुचारु बनाने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक ने आम जन से भी आह्वान किया है कि यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने तथा शहर के सौंदर्यकरण के लिए आमजन पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।
ये भी पड़े-किसानों को पराली प्रबंधन (Stubble Management) के बारे में जागरूक किया