लखनऊ। गोसाईंगंज थाने में एक व्यक्ति ने अपनी दुल्हन व उसके दूसरे पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कासिमपुर गोसाईंगंज में रहता है। उसका आरोप है कि पत्नी ने जाल में फंसाकर पहले उससे शादी की, इसके बाद जेवर व नगदी लेकर फरार हो गई। इंस्टाग्राम के जरिए पीड़ित को पत्नी की दूसरी शादी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने तलाक की बात कही तो लुटेरी पत्नी ने पांच लाख रुपये की मांग कर दी।
पीड़ित पति का कहना है कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए कोटा गए थे। यहां उनकी मुलाकात निशा नामक युवती से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पीड़ित का आरोप है कि निशा उस पर शादी का दबाव बनाने लगी। नौकरी न मिलने के कारण उसने शादी करने से मना किया तो निशा ने कोटा पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। डर सहमकर पीड़ित ने 18 सितंबर 2020 को आर्य समाज मंदिर में निशा से शादी कर ली।
पति का कहना है कि 19 सितंबर को निशा एक दिन के लिए ससुराल गई। यहां मुंह दिखाई के नाम पर परिवार के लोगों ने उसे जेवर व 50 हजार रुपये नगद दिए। जिसे बटोरकर लुटेरी दुल्हन अपने मायके चली गई। यहां उसने गौतम अहिर नामक युवक से शादी कर ली।
पीड़ित ने बताया कि उनको इसका पता इंस्टाग्राम से चला। पत्नी की सच्चाई सामने आने पर जब उन्होंने तलाक मांगा तो लुटेरी दुल्हन निशा ने पांच लाख रुपये की मांग की। अब पीड़ित पति अवसाद में है, उनका कहना है कि वह बेरोजगारी के दिन देख रहे हैं। पत्नी की मांग कहां से पूरी करें। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।