सिरसा। (सतीश बंसल) वैसाखी पर्व के अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल सिरसा (Haryana Trade Board) के सदस्यों के द्वारा फलदार व छायादार पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। बढ़ते हुए प्रदूषण व गर्मी के मद्देनजर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए अग्रवाल पार्क सिरसा व तुलसी वाटिका में हरियाणा व्यापार मंडल के सदस्यों व नित्य प्रतिदिन सैर करने वाले बंधुओं द्वारा देखभाल करने की शपथ के साथ लगाए गए पेड़ पौधों की संभाल की जिम्मेदारी भी ली।
ये भी पड़े – शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन चोटिल खिलाड़ी के इलाज में बने मददगार, 25 हजार का किया आर्थिक सहयोग
इस अवसर पर हरियाणा व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष अजय शेरपुरा ने बताया कि उनका पेड़ पौधों लगाने का उद्देश्य वातावरण को शुद्ध रखने के साथ-साथ मन को भी सकारात्मकता प्रदान करने से है। क्योंकि सकारात्मकता में ही जीवन है। (Haryana Trade Board) इस मौके पर अग्रवाल पार्क ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कीर्ति गर्ग, वरिष्ठ सदस्य वेद मैहता, गोपाल कृष्ण, राजू कुमार, कमल गर्ग, कमल मितल, रवि जैन, प्रोजेक्ट चैयरमेन अंबर कुमार, रजिंद्र जिंदल, अमित कुमार, सुनील गर्ग, संदीप गर्ग, सन्नी फुटेला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?