पंचकूला /30 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Information) पुलिस कमिश्रर पंचकूला संजय कुमार भा.पु.से के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस पंचकूला ने शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की है इसके लिए यातायात पुलिस ने लेप्टॉन कंपनी के सहयोग से यातायात सबंधी रोड ब्लॉक, जाम इत्यादि से अपडेट गूगल मैप पर अपडेट करनें हेतु टाई अप किया है जो कि रोड जाम, रास्ता ब्लॉक इत्यादि अन्य कारणों रोड जाम की अपडेट गुगल मैप पर 10 से 15 मिनट के अन्दर की जायेगी ताकि यात्रि को गूगल मैप पर अपडेट मिलते ही यात्री अपना दूसरा वैकलिक मार्ग अपनाकर जाम की स्थिति से बचते हुए अपनी मंजिल तक पहुंच सकें ।
पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला लेपटॉन कंपनी के साथ टाई अप किया है जो कि गुगल मैप से एसोसिएटेड है जिस कपंनी के माध्यम से ट्रैफिक सबंधी जानकारी गुगल मैप पर अपडेट की जायेगी । क्योकि आजकल ज्यादातर यात्री किसी भी स्थान पर पहुँचनें के लिए गूगल मैप इस्तेमाल करते है जिससे आगे रोड पर जाम या सडक निर्माण का कार्य होनें के कारण सडक ब्लॉक होनें से यात्रियो को समस्याओं से झेलना पडता है|
जिसकी वजह से यात्रियो का समय बर्बाद होता और इसके साथ सडक दुर्घटना होनें का भी डर बना रहता है जिस समस्या से निपटनें हेतु ट्रैफिक पुलिस पंचकूला सडक पर कहीं भी जाम, सडक़ पर निर्माण मरम्मत या किसी भी वजह से रोड ब्लॉक की स्थिति उत्पन्न होती है तो इस प्रकार की ट्रैफिक सबंधी सूचना तुरन्त कंपनी के सहयोग से गूगल मैप पर अप़डेट की जायेगी । (Information) जो यात्रियो को गूगल के तुरन्त अपडेट मिलने पर यात्री अन्य दुसरा वैकलिप मार्ग अपनाकर अपनी मंजिल तक पहुँच सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा मीटींग के दौरान एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र कुमार नें बताया कि पंचकूला में जाम की स्थिति से बचनें हेतु लेपटान कंपनी के माध्यम से गुगल मैप पर ट्रैफिक जाम स्थिति सबंधी जानकारी अपडेट करनें हेतु मौजूद सभी ट्रैफिक नाका इन्चार्जो से कहा कि अगर आपके क्षेत्र में कही पर जाम की स्थिति हो या किसी स्कूल इत्यादि के पास रुटिन प्रतिदिन जाम लगता है इस बारे लॉकेशन, किस कारम से बंद है और निश्चित समय सबंधी जानकारी भेजें ताकि गुगल पर तुरन्त अपडेट करवाई जा सके ताकि यात्रियो को ट्रैफिक में किसी प्रकार की समस्या ना हो ।
आज इसी सबंध में डीसीपी कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर की अध्यक्षता में एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र कुमार, ट्रैफिक एसएचओ जगपाल सिंह, ट्रैफिक एसएचओ सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह, (Information) अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी व लेप्टॉन कंपनी के हेड ऑफ डेटा मैप विजय कुमार धतवालिया के बीच बैठक का आयोजन किया गया । जिस मीटींग में कंपनी से विजय कुमार नें इस सबंधी जानकारी व गुगल पर अपडेट करनें हेतु संबंधित अहम जानकारी प्रदान की गई ।