Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ में एक बार पहिए नक्सलियों द्वारा किया गया हमला. ये हमला बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों पर सोमवार (5 जून) को किया गया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) विस्फोट की वजह से CRPF 85बीएन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। छत्तीसगढ़ पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल सैनिकों को प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर ले जाया जा रहा है।
ये भी पड़े – Bihar News: भतीजे को अपनी चाची से हुआ प्यार दोनों के प्रेम संबंध का पता चलने पर खुद चाचा ने करा दी शादी|
टेकामेटा पहाड़ी के पास हुई घटना
एक अधिकारी के अनुसार, ये घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गंगालूर पुलिस थाने की सीमा के तहत टेकामेटा पहाड़ी के पास हुई थी। हमले से ठीक पहले CRPF की 85वीं बटालियन की एक टीम रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित पुसनर कैंप से इलाके में वर्चस्व अभियान पर निकली थी। जब टीम इलाके की घेराबंदी कर रही थी तभी प्रेशर आईईडी (IED) विस्फोट हो गया। इसमें हमले में सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
अधिकारी ने कहा कि घायल जवानों को इलाज़ के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर ले जा रहा हैं। (Naxalite Attack) तो वही उन्होंने कहा कि अब इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इसी साल अप्रैल में सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था। इस आईईडी (IED) विस्फोट में 10 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से DRG बल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। जब यह सभी अभियान के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अरनपुर मार्ग पर आईईडी विस्फोट कर दिया गया और इस हमले में 10 जवान शहीद हो गए थे. (Naxalite Attack) हालांकि, सोमवार को हुए इस नक्सल अटैक में दोनों जवानो को इलाज़ के लिए रायपुर ले जाया जा रहा हैं ताकि वह जल्द से जल्द ठीक हो सके. तो वही, दूसरी ओर जिस जगह ये नक्सल अटैक हुआ वहा तलाशी अभियान जारी हैं|