फतेहपुर। गोतस्कर: बिंदकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व स्वाट( स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स) प्रथम प्रभारी विनोद मिश्र की संयुक्त टीम की शनिवार देर रात आलमगंज मजरे प्रतापपुर के जंगल में गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई। (Animal Smuggler)
पुलिस के जवाबी फायरिंग से गोतस्कर अंसार व साकिब उर्फ चींटा निवासी पट्टीशाह, हथगाम के दाहिने पैरों में गोली लगी, जिससे वह दोनो घायल होकर गिर पड़े। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनो को धर दबोचा जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा गोतस्कर भाग निकला।
घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा व खोखा कारतूस, बाइक, चापड़, चाकू, ठीहा बरामद किए। वहीं कटने के लिए पेड़ में बंधी एक गाय को पुलिस ने बचा लिया। घायल दोनो गोतस्करों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर पाकर पहुंचे एसपी राजेश कुमार सिंह ने सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।
बिंदकी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनो गोतस्करों के मुकदमों की छानबीन कराई जा रही है कि किस थाने के ये हिस्ट्रशीटर हैं। पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर बाइक पर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। (Animal Smuggler)
गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी : एसपी ने बताया कि गोली से घायल गोकश अंसार के विरुद्ध हथगाम, सुल्तानपुर घोष, बिंदकी, औंग आदि थानों में गोवध निवारण अधिनियम जैसे आठ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि साकिब पर चार मुकदमे हैं। शासन की मंशा के अनुसार गोहत्या करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसलिए इन दोनो को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर इनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी