जौनपुर। आजमगढ़ की सीमा पर स्थित अरंद गांव में रविवार की रात गोवंश तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया, जबकि दो भाग गए। रात में कोतवाली शाहगंज, थाना खेतासराय व एसओजी की संयुक्त टीम वांछित व संदिग्ध अपराधियों की तलाश में निकली थी। अरंद में नहर के पास बिना नंबर की पिकअप व तीन संदिग्ध व्यक्ति खड़े दिखे। संकेत देकर बुलाने पर पुलिस टीम पर गोलियां चलाने लगे। एक गोली एसओजी स्वाट प्रभारी एसआइ आदेश त्यागी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई। (Cow Smuggler)
शाहगंज कोतवाली प्रभारी सदानंद राय ने आत्मरक्षार्थ जवाब में गोली चलाई। एक पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया। दो अन्य अंधेरा होने के चलते फरार हो गए। गिरफ्तार गो-वंश तस्कर हारुन उर्फ पप्पी कंकाली सरपतहां के अढ़नपुर गांव का निवासी है।
फरार आरोपितों की तलाश के लिए दबिश
मौके पर पिकअप में चार गो-वंश मिले। हारुन के पास से तमंचा, दो कारतूस व मोबाइल फोन मिला। पुलिस कस्टडी में हारुन को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। फरार आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
गिरफ्त में आए बदमाश पर 13 मुकदमे
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपित हारुन उर्फ पप्पी के विरुद्ध सरपतहां, शाहगंज व आजमगढ़ के फूलपुर थाने में प्राणघातक हमला करने, धोखाधड़ी व जालसाजी, अवैध असलहा रखने, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, गैंगरेप, गोवध निवारण अधिनियम के तहत 13 मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को शाबासी दी। दावा किया कि इससे गो-वंश तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। टीम में थानाध्यक्ष खेतासराय यजुवेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राज कुमार यादव, सलीम खान, अमित कुमार राय, अखिलेश चौधरी, महेंद्र यादव, कांस्टेबल विकेश चौहान, नितेश तिवारी, अर्जुन यादव, भानु प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश राय, अजय कुमार राय संदीप कुमार सिंह रहे। (Cow Smuggler)