CMK National Post Graduate College- सिरसा, 27 सितंबर।(सतीश बंसल) संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर सी एम के नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के करियर गाइडंस सैल द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर एस पी एन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैग्वेज से करियर काउंसलर व निदेशक मि. वंश जैन ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।
ये भी पड़े-Employees की मांगें पूरी करे सरकार: केडिया
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अनु कथुरिया ने मुख्य वक्ता का औपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर प्राचार्या डॉ रंजना ग्रोवर ने कहा कि अपने व्यक्तित्व द्वारा नेतृत्व प्रदान करने और दूसरों को प्रेरित व प्रभावित करने की क्षमता वर्तमान में रोजगार प्राप्त करने के लिए अति आवश्यक है अतः विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें और भविष्य में सफलता प्राप्त करें। (CMK National Post Graduate College)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्यक्रम की सह-संयोजिका डॉ दीपिका शर्मा ने बताया कि मि.वंश जैन ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा को व्यवहारिक रूप से प्रयोग में लाने के लिए प्रेरित किया, साथ ही व्यक्तित्व विकास के लिए अभिव्यक्ति, संचार, व्यवहारकुशलता, आंतरिक गुण तथा कौशल में निपुणता को भी ज़रूरी बताया। इस कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की।