OnePlus Nord Buds 2:- वनप्लस जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन और ईयरफोन लॉन्च करने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3 Lite) और नॉर्ड बड्स 2 टीडब्ल्यूएस (नॉर्ड बड्स 2 टीडब्ल्यूएस) ईयरफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 4 अप्रैल को की जाएगी। अगले हफ्ते लॉन्च होने से ठीक पहले इनके प्रमुख स्पेसिफिकेशन नॉर्ड बड्स 2 लीक के जरिए सामने आया है। इससे पता चलता है कि बड्स 2 IP55 रेटिंग के साथ आएगा। इसे लाइटनिंग व्हाइट और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने नॉर्ड बड्स 2 ग्रूव के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 29th March 2023 | आज का राशि फल दिनांक 29 मार्च 2023
उनके मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 के साथ यूजर्स 36 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक कर सकेंगे। इसमें चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप भी शामिल है। ये ईयरफोन IP55 रेटिंग के साथ आएंगे, यानी ये धूल और पानी से होने वाले नुकसान से कुछ हद तक सुरक्षित रहेंगे। ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। शर्मा के मुताबिक, अपकमिंग नॉर्ड बड्स 2 12.4mm डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर्स से लैस होगा। इसमें चार माइक्रोफोन और 25dB तक एक्टिव नॉइस कैंसलेशन की सुविधा होगी। इन्हें लाइटनिंग व्हाइट और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट की बात करें तो कंपनी ने बीते दिनों एक पोस्टर शेयर किया था। उसके मुताबिक फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। कंपनी ने इस बार कैमरे के लिए 2 मॉड्यूल दिए हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
एक में प्राइमरी कैमरा होगा जबकि दूसरे मॉड्यूल में सपोर्टिंग सेंसर होंगे, ऐसा कहा जाता है। कहा जाता है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसकी कंपनी द्वारा पुष्टि की जानी बाकी है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अब तक जो लीक्स सामने आए हैं, उसमें कहा गया है कि यह 6.7-इंच फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखा जा सकता है। फोन बॉक्स से बाहर Android 13 OS के साथ आ सकता है। इसमें 4GB से लेकर 8GB तक के रैम ऑप्शन देखे जा सकते हैं। (OnePlus Nord Buds 2)