पंचकूला, 01 मई – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Operation Muskan) प्रदेश में एडीजीपी ओ.पी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला में अप्रैल माह में मानव तस्करी के खिलाफ एक महीने का स्पेशल अभियान “ऑपरेशन स्माइल या ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था ।
ये भी पड़े – मल्लिकार्जुन खरगे के बाद अब उनके बेटे प्रियांक खरगे ने PM मोदी को बताया ‘नालायक’|
जिस आप्रेशन स्माईल मिशन के तहत पुलिस नें 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत पंचकूला में गुमशुदा बच्चों, व्यसकों को ढूंढना और उनके परिवार से मिलवाया गया और मानव तस्करी के खिलाफ जागरुक किया गया इसके साथ पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला में थाना स्तर पर मिशन को कामयाब बनानें हेतु टीम गठित करके मानव तस्करी को रोकने के लिए बाल कल्याण अधिकारी, एटीं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिटस, गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से पीड़ितों को पुनर्वास प्रदान किया, नाबालिक बच्चो को उनके परिजनों से मिलवाया और बंधुआ मजदूरो को रेस्क्यु भी किया गया ।
इस मिशन के तहत पुलिस नें माह अप्रैल में 13 गुमशुदा बच्चो, 13 व्यसको को ढुँढकर उनके परिवार से मिलवाया औऱ बधुँआ मजदूरी/ बाल मजदूरी में महिला पुरुष तथा बच्चो सहित 21 को रेस्क्यु करवाया इसके अलावा पुलिस नें 7 भिखारियों को गैर सरकारी सगंठनों के सहयोग से अपना आश्रम शामली में पुनर्वास प्रदान किया गया। (Operation Muskan) इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा जिला में मौजूद में बाल भवन, शेल्टर होम विजिट करके बच्चो बारे जानकारी प्राप्त करके अन्य युनिट के साथ जानकारी सांझा करके बच्चो को उनके परिवारों से मिलवाया गया ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि इस आप्रेशन मुस्कान के तहत पुलिस नें लगातार कार्रवाई करते हुए पुलिस नें कुल 54 लोगो को पुर्नवास प्रदान किया है और इसी अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार गुमशुदा बच्चों , महिला, पुरुषो को ढुंढकर उनके परिवार से मिलवानें का अभियान जारी रहेगा ।