नई दिल्ली। DREAMFOLKS SERVICES Limited का IPO 24 अगस्त को निवेश के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आप न्यूनतम 46 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, इसके बाद 46 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।
DREAMFOLKS के आईपीओ में प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर द्वारा 17,242,368 इक्विटी शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव (Offer for Sale) के माध्यम से इक्विटी शेयरों की पेशकश शामिल है। बिक्री के लिए प्रस्ताव में मुकेश यादव द्वारा 6,531,200 इक्विटी शेयर, दिनेश नागपाल द्वारा 6,531,200 तक इक्विटी शेयर और लिबर्टा पीटर कल्लट द्वारा 4,179,968 इक्विटी शेयर तक शामिल हैं।
इस ऑफर का कम से कम 75% हिस्सा आनुपातिक आधार पर पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) को आवंटित किया जाएगा। एंकर इन्वेस्टर पोर्शन में अंडर-सब्सक्रिप्शन, या गैर-आवंटन की स्थिति में, शेष इक्विटी शेयरों को क्यूआईबी हिस्से में शामिल कर दिया जाएगा। एंकर इन्वेस्टर्स बुधवार से बोली लगा सकते हैं।
शेयर बाजार और आईपीओ मार्केट पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों की मानें तो Dreamfolks Services के शेयर्स आज ग्रे मार्केट में 55 रुपये के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं। अनुमान है कि कंपनी के शेयर्स बीएसई और एनएसई पर 6 सितंबर को सूचीबद्ध होंगे।
क्या करती है Dreamfolks Services Limited?
ड्रीमफोक्स (Dreamfolks Services Limited) अपने प्लेटफॉर्म के जरिए एयरपोर्ट पर यात्रियों का बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल भारत में काम करने वाले ग्लोबल कार्ड नेटवर्क और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड जारी करने वाली कंपनियों को विभिन्न एयरपोर्ट लाउंज ऑपरेटर्स व एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य सेवाएं मुहैया कराने वालों के साथ एक समान टेक प्लेटफॉर्म पर लाकर जोड़ती हैं। इससे यात्रियों को एयरपोर्ट से जुड़ी सेवाएं जैसे कि लाउंज, फूड व बेवरेज, स्पा, मीट एंड असिस्ट एयरपोर्ट ट्रांसफर, ट्रांजिस्ट होटल्स या आराम करने वाले कमरे और बैगेज ट्रांसफर सर्विसेज का एक्सेस आसानी से मिलता है।
कितना रहा कंपनी का रेवेन्यू?
Dreamfolks Services का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2016-2017 से वित्त वर्ष 2019-20 के बीच 55 फीसद के सीएजीआर (CAGR) से बढ़ा था। वहीं, वित्त वर्ष 2017 में इसे 98.7 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि वित्त-वर्ष 2020 में कंपनी ने 367.04 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया था।