पंचकूला: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर- 1 स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भूगोल विभाग और इग्नू (IGNOU) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया प्राचार्य Dr. D.S. लांबा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति के तहत ड्यूल लर्निंग प्रोग्राम के लिए विद्यार्थिओं को जागरूक किया गया।इग्नू (इंदिरा गांधी नेशनल ओपन विश्विद्यालय) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ भानू प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि वे एक ही समय पर नियमित यानि रेगुलर शिक्षा के साथ-साथ दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) में भी एक कोर्स कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों लेवल पर ड्यूल लर्निंग प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पड़े – शादी का दबाव बना रही शादीशुदा गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, ओढ़नी से घोटा प्रेमिका का गला|
ड्यूल लर्निंग के तहत इग्नू के साथ अन्य विश्वविद्यालय से एक ही समय पर रेगुलर (ऑफलाइन मोड) और दूरस्थ शिक्षा (ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड) में इग्नू (IGNOU) के सहायक निदेशक, डॉ नूरल हसन ने कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए सफलता के अनेक रास्ते खोल सकती है। महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर के संयोजक डॉ रोहताश गोदारा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को जुलाई 2022 से दोहरी शिक्षा कार्यक्रम का लाभ उठाने का मौका मिला है, जिसके तहत डॉ गोदारा ने बताया कि आने वाले दिनों में कॉलेज स्थित इग्नू सेंटर में नए कोर्स समावेशित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर कॉलेज के भूगोल विभाग से डॉ सीमा और प्रो सरिता बिश्नोई भी उपस्थित रहीं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?