सिरसा| (सतीश बंसल) अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर (International Anti-Drug Day) राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने की। इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरीवाला से चिकित्सा अधिकारी डा. अमनजीत कौर, आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. संजू लेगा, योग सहायिका किरण बाला, एएनएम गुरबिंद्र कौर भी उपस्थित थे।
ये भी पड़े – सबका साथ-सबका विकास व सबका प्रयास नीति पर चलते हुए किया जा रहा है चहुंमुखी विकासः डा. स्वामी
प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने उपस्थित विद्यार्थियों व महाविद्यालय धाकड़ टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एक बड़ी सामाजिक समस्या हैं और आज पूरी दुनिया मे नशे की समस्या भयंकर रूप ले चुकी हैं। नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य यहां तक कि जीवन के लिए घातक साबित हो रहे है। यह समाज में अपराध का भी बड़ा कारण है। इस बुराई के प्रति जागरूक करने व नशीली दवाओं के दुरूयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नशा निरोधक दिवस मनाया जाता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसी के अंतर्गत महाविद्यालय मे यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि विद्यार्थी इसके प्रति सचेत रहें और अपने आसपास के लोगो को भी जागरूक करें। इसके अवसर पर डा. संजू लेगा ने विद्यार्थियों को इस नशे के दुष्परिणाम व उपचार की जानकारी दी। (International Anti-Drug Day) प्राचार्या डा.वर्षा चौधरी ने उपस्थित जनों को नशा मुक्त समाज के लिए शपथ दिलाई। तत्पश्चात महाविद्यालय की धाकड़ टीम द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ में पवन कुमार, अजयपाल, दलबीर व धाकड़ टीम में दीपक, हर्ष, प्रदीप, अरविन्द, अनुराग, आर्यन, महेन्द्र, कुलदीप, नोप सिंह उपस्थित थे।