अनाज मंडी स्थित श्री श्याम बगीची धाम में एकादशी पर भव्य भजन संध्या एवं श्री श्याम रसोई (भंडारे) का आयोजन किया गया।भजन (Bhajan) संध्या से पूर्व सुबह विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। मंदिर के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि एकादशी पर श्याम बगीची धाम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सुबह नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। अशोक खट्टर-कविता खट्टर पूजा अर्चना करवाई और बाबा श्याम की पावन ज्योत प्रज्जवलित की। उसके बाद बाबा की आरती की गई।
ये भी पड़े– विष्णु सिंगला को सौंपी रोटरी क्लब सिरसा (Sirsa) सीनियर की कमान
रात सवा आठ बजे राजेंद्र गनेरीवाला ने गणेश वंदना से भजन संध्या का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने बाबा श्याम, हनुमान जी के भजन प्रस्ततु किए। कलाकार राजेश गोयल व आयुष सोमानी ने खाली ना गया कोई मेरे बाबा श्याम के दर से, हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में, लाल लंगोटो हाथ में घोटो, मैं निकला खाटू से इक मोड़ आया, मेरा हाथ पकड़ ले रे मन मेरा घबराए, हम तो खड़े तेरे द्वार सुन ले करुण पुकार, पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो हम डूब जाएंगे, हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा,
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आ गया मैं दुनियादारी सारी छोड़ कै, कृपा कर बाबा कीर्तन करवाउंगा, आयो सांवरियो नीलै पै चड़ कै, मेरी अंखियां करे तेरे इंतजार सांवरे सहित एक के बाद भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्यामप्रेमी झूम कर नाचे। रात को सवा नौ बजे श्री श्याम रसोई (भंडारे) का वितरण किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धलुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भजन संध्या के समापन पर बाबा श्याम की आरती की गई और बाबा को भोग लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। (Bhajan)