सिरसा। (सतीश बंसल) नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (Amrit Mahotsav) भारत सरकार द्वारा बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुनीता दुग्गल ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई तत्पश्चात जिला युवा अधिकारी नेहा कावंत द्वारा सांसद महोदय विशेष अतिथि, एवं समस्त निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
ये भी पड़े – विधायक शीशपाल केहरवाला ने किया घग्घर के तटबंधों का निरीक्षण ग्रामीणों को दिया हर समय साथ खड़े रहने का भरोसा|
जिला युवा अधिकारी द्वारा बताया गया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा पूरे भारत में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत पंच प्रण पर आधारित 5 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही इसमें युवाओं को नगद पुरस्कार भी दिया जा रहा है। कविता चित्रकला मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम एवं द्वितीय विजेता राज्य स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेंगे, भाषण एवं लोक नृत्य में प्रथम टीम राज्य स्तर पर जाएगी राज्य स्तर पर जीतने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेगी।
सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि यहां के क्षेत्र के युवाओं में न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अपना नाम बनाने की क्षमता है। (Amrit Mahotsav) उन्होंने युवाओं को भारत सरकार के द्वारा कराए जा रहे युवा उत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम की थीम माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पांच प्रण थी। इसी थीम पर आधारित पांच प्रतियोगिताएं इस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई जिसमें भाषण चित्रकला कविता मोबाइल फोटोग्राफी एवं सामूहिक नृत्य विधाएं रही।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रम में कविता विधा के निर्णायक के रूप में संदीप सैनी, संत लाल रहे। मोबाइल फोटोग्राफी के निर्णायक के रूप में फोटोग्राफर पूनम चंद, राजीव कुमार रहे, सामूहिक नृत्य में निर्णायक के रूप मेंदीपिका, जसबीर कौर, पंकज कटारिया रहे, भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बलदेव राज, दलबीर सिंह, वकील सिंह रहे। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय निकिता, तृतीय स्थान तमन्ना ने हासिल किया। फोटोग्राफी में प्रथम प्रिंस, द्वितीय शुभम, तृतीय स्थान हरदीप सेठी ने हासिल किया।
कविता प्रतियोगिता में प्रथम रहे विनोद कुमार, द्वितीय जानवी, तृतीय स्थान मुस्कान ने हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम मुस्कान, द्वितीय दीक्षा व तृतीय स्थान नवजोत ने हासिल किया। (Amrit Mahotsav) सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेकानंद बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से भावना एवं टीम, द्वितीय स्थान गवर्नमेंट स्कूल नेजाडेला कलां से महक एवं टीम, तृतीय स्थान द सिरसा स्कूल से अनमोल एवं टीम ने हासिल किया । कार्यक्रम में सोशल अवेयरनेस के लिए जन शिक्षा संस्थान ओढ़ा, यूथ क्लब झोरडऩाली, एडवांस आयुर्वेद इंडस विवा द्वारा स्टाल लगाई गई।