नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में आईटी इंटेंसिव जागरूकता वर्कशॉप (IT Intensive Awareness Workshop) का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी डा. विवेक भारती ने की। वर्कशॉप में विभिन्न 34 विभागों की 750 ऑनलाइन सेवाओं को लेकर पटवारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी डा. विवेक भारती ने सभी विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में अच्छी प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त करें। अगर किसी भी बिंदु के बारे में उन्हें शंका हो तो वे पुन: जानकारी प्राप्त करें। ऑनलाइन सेवाओं का उद्देश्य जनता को तेजी से व समयबद्ध योजनाओं का फायदा पहुंचाना हैं। सरकार द्वारा सेवाओं की समय सीमा भी तय की गई है। इसलिए सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें।
क्रीड हरियाणा से मास्टर ट्रेनर गिरीश बिष्ट ने सेवाओं के संबंधित में प्रशिक्षण दिया। क्रीड के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रविंद्र विश्नोई ने बताया कि आगामी 25 से 28 अक्टूबर को पुन: वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर को महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को, 26 अक्टूबर को अर्बन लोकल बॉडी के प्रतिभागियों को, 27 अक्टूबर को पंचायत प्रतिनिधियों तथा 28 अक्टूबर को स्कूलों के विद्यार्थियों व अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस ट्रेनिंग में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी मिल सके और वे इनका फायदा भी उठा सकें।इस अवसर पर डीआरओ सुरेश कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सिकंदर, प्लानिंग ऑफिसर अनिता चौधरी, तहसीलदार आदि मौजूद रहे। (IT Intensive Awareness Workshop)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?