पंचकूला दिसंबर 20: जन स्वास्थ्य (Jal Jeevan Mission) अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित रेड बिशॉप में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया । इस कार्यशाला की अध्यक्षता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के निदेशक राजीव बातिश व वासो कार्यकारी अभियंता संकेत शर्मा ने की। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जल जीवन मिशन के कार्यो का मूल्यांकन करने के साथ -साथ आने वाले वित्त वर्ष में मिशन को आगे बढ़ाए जाने के लिये नई योजनाओं पर विचार विमर्श करना था ।
ये भी पड़े – हरियाणा योग आयोग की बोर्ड मीटिंग चेयरमेन डाॅ0 जयदीप आर्य की अध्यक्षता में हुई संपन्न|
आज की इस कार्यशाला में विशेष रूप से पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए प्रयोग की जाने वाली एफ टी के किट के बारे में चर्चा की गई। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री राजीव बातिश जी ने कहा कि आने वाले समय मे हमे नए जोश के साथ काम करना होगा । उन्होनें सभी बी आर सी व जिला (Jal Jeevan Mission) सलाहकार को जल जीवन मिशन की सफलता के लिए बधाई दी। इस कार्यशाला में आई एस ऐ ने जल जीवन मिशन के कार्यो को उच्च स्तर पर पहुंचे के लिए नई संस्थाओं को वासो के साथ जोड़ने के लिए जानकारी दी। इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायतों में नई जल एवं सीवरेज समितियों को बनाए जाने के निर्देश दिए। और जल संरक्षण के लिए बिहेवियर चेंज की ट्रेनिंग भी हुई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आज की इस कार्यशाला में पंचायती राज विभाग से विशेष रूप से उपस्थित रहे जन स्वास्थ्य विभाग व पंचायत विभाग मनोज कुमार के सांझे कार्यो को करने के लिए पन्द्रवें वित्त आयोग से मिलने वाले फंड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वित्त वर्ष में जल एवम स्वच्छता के लिए 60 प्रतिशत फंड आवश्यक रूप से खर्च होने की जानकारी दी । उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व वासो को पंचायत के साथी की संज्ञा दी। (Jal Jeevan Mission) उन्होंने पंचायत के द्वारा विकास के लिए लिए गए नो मुद्दों में से जल एवं स्वच्छता को प्रमुखता से करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यशाला में जिला सलाहकार व बी आर सी के साथ प्रतिभा चौधरी, लक्ष्मीकांत भाटिया, अमित राणा , संकेत शर्मा, राजू नैय्यर, कामेश शर्मा, अजित कुमार साथ अन्य अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।