विकसित भारत संकल्प (Vikas Bharat Sankalp) यात्रा के तहत सोमवार को गांव रिसालियाखेड़ा, बिज्जुवाली, नागोकी, रंगा, गदली, कुम्थल, भुर्टवाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव नागोकी में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने यात्रा का स्वागत किया। इसके अलावा गांव रिसालियाखेड़ा में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व फतेहाबाद के जिला प्रभारी देव कुमार शर्मा, गांव बिज्जुवाली में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, गांव रंगा में पूर्व विधायक बलकौर सिंह, गांव गदली में अमन चोपड़ा, गांव भुर्टवाला में मंजीत धालीवाल व गांव कुम्थल में प्रदेश सचिव महिला मोर्चा निताशा सिहाग ने यात्रा का स्वागत किया।
ये भी पड़े– देश की आजादी को समर्पित रहा शहीद उधम सिंह (Udham Singh) का जीवन : बलबीर सिंह
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेश मेहता, जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश फोजी, अधिराज देवीलाल, अमीलाल पारीक, माला राम, बिज्जुवाली के सरपंच सुरेंद्र सुथार, कृष्ण कुमार चौहान, सुनील डूडी, श्याम सुंदर बिश्नोई, सरपंच रंगा कर्मजीत सिंह, सरपंच नागोकी सुखपाल कौर, बिंदू शर्मा, रूलदुराम नंबरदार, हरविंद्र सिंह रोड़ी, हनुमान कुंड्डु, राम निवास राठी, रविंद्र गदली, जयंत चौहान भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने कहा कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ पारदर्शी रुप से मिल रहा है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने कहा कि ग्रामीण श्मोदी जी की गारंटी वैन्य के पास आकर श्अपनी जुबानी अपनी कहानी्य सुनाकर सरकार की योजनाओं की सराहना कर रहे हैं। जो लोग गांव में आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान बीमा जैसी किसी भी योजना से अब तक किन्हीं कारणों से वंचित रह गए हैं, उन्हें वैन के पास आयोजित कार्यक्रम में मौके पर ही योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। (Vikas Bharat Sankalp)
हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों में आ रहे रथ सामान्य नहीं हैं, बल्कि यह एक तरह से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की गारंटी है। इस रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक ऐसी योजनाएं हैं, जिनका जागरूकता के अभाव में पात्र व्यक्ति लाभ नहीं उठा पाते। यात्रा का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।