भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में कंडक्टर श्रेणी के विद्यार्थियों व आमजन को क्षय रोग टी.बी. (Tuberculosis Awareness) एवं स्वास्थ्य को लेकर स्थानीय रानियां बाजार स्थित रेडक्रॉस कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामान्य अस्पताल से डा. संजीव वर्मा व डा. राकेश ने प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष टीबी विषय को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की।
ये भी पड़े– अटल भूजल सहेलियों के लिए क्षमता संवर्धन (Capacity Building) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
डा. संजीव वर्मा व डा. राकेश ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक लगातार खांसी रहने पर इसे अनदेखा न करें तथा अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच जरूर करवाएं, यदि जांच में टीबी रोग का पता चले तो चिकित्सक की सलाह अनुसार इसका इलाज सामान्य अस्पताल से जारी रखें। उन्होंने कहा कि सामान्य अस्पताल में टीबी रोग का उपचार बिल्कुल नि:शुल्क है व साथ ही रोगी की अच्छी खुराक के लिए 500 रुपये प्रति माह भी सरकार द्वारा रोगी को दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि टीबी रोगी को समय-समय पर डॉक्टरी परामर्श जरूर लेते रहना चाहिए व इसके इलाज के कोर्स को डॉक्टरी परामर्श अनुसार बिना तोड़े निरंतर जारी रखना चाहिए, ताकि यह बीमारी समाज में एक से दूसरे को अपने गिरफ्त में न ले। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से सहायक सचिव गुरमीत सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार व टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर रजत बंसल आदि उपस्थित थे। (Tuberculosis Awareness)