पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को (workshop for research) न्याय सभागार पंचकूला में राजेश यादव CJM डीएलएसए पंचकूला के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत अधिवक्ता मनबीर राठी के द्वारा की गई । इसके साथ ही कार्यशाला के दौरान मनबीर राठी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को केंद्रीय मोटर वाहन (पांचवां संशोधन) नियम, 2022 के बारे में नवीनीकरण जानकारी उपलब्ध करवाते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में चिकित्सीय सुविधा पहुंचाने एवं मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि भुगतान करने पूरी प्रक्रिया में पुलिस की अहम भूमिका है ।
ये भी पड़े – पंचकूला पुलिस नें जुआ खेलते 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार|
ऐसे मामलों में पुलिस को अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए । ताकि दुर्घटना में मौत के बाद मूलक के परिजनों को समय मुआवजा राशि का भुगतान किया जा सके । यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए इसके साथ ही बताया कि दुर्घटना बीमा क्लेम प्रक्रिया के बारे में हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है इसके साथ ही सडक दुर्घटना एंव मोटर एक्सीडेंट क्लेम से सबंधित कानूनी धाराओ/प्रावधानों के सबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई गई और कहा कि पहले से पुलिस की जिम्मेवारी बढ गई है और सभी कार्यो को समय पर एक निश्चित समय फ्रेम में पुरा करना है ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मीटींग के दौरान बीमा कंपनी से सबंधित नोडल पदाधिकारी/ अधिवक्ता मौजूद रहे ओरियेन्टल इन्शयोरेंस कम्पनी से बलविन्द्र कुमार धीमान, न्यु इंडिया चण्डीगढ से मनू बउ, (workshop for research) बजाज एलाएंस से सरप्रीत कौर, एसबीआई व ICICI से राजेश कौल तथा पुलिस थाना व चौकियों से थाना प्रभारी व अनुसधानकर्ता मौजूद रहे ।