इंदौर। इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज, मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा अनुसंधान पद्धति विषय पर विशेष कोर्स (इंग्लिश) का आयोजन इंडेक्स और अमलतास ग्रुप के चेयरमेन श्री सुरेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में हुआ व प्राचार्या डॉ. स्मृति जी. सोलोमन के मार्गदर्शन में किया गया । मुख्य अथिति के रूप में मालवांचल विश्वविद्यालय के अनुसंधान डीन एवं विभागाध्यक्ष आर्थोपेडिक्स, डॉ. मुस्तफा जौहर थे उन्होने अनुसंधान पद्धति के महत्व के बारे में बताया साथ ही अनुसंधान पद्धति का सही तरीके से उपयोग करना जिस से उसका सही उपयोग हो सके और कभी-कभी सही अनुसंधान पद्धति का सही तरीके से उपयोग नहीं होता है, तो उसका कुछ अलग परिणाम निकल आता है ।
ये भी पड़े – नेशनल हाइब्रिड कॉन्फ्रेंस ऑन सिकल सेल अवेयरनेस का आयोजन नेशनल स्कोलर सोसाइटि के साथ कोलेबोरेशन में
प्राचार्या डॉ. स्मृति जी सोलोमन ने विद्यार्थीयो को अनुसंधान समस्या का निरूपण के बारे में बताया और अनुसंधान समस्या का निरूपण किस तारिके से करते है, उसके बारे में विधार्थी को बताया जो विधार्थी को भविष्य में बहुत लाभकारी होगा | मालवांचल विश्वविद्यालय, इंदौर के सहायक रजिस्ट्रार अनुसंधान कक्ष, दीपशिखा विनायक ने अनुसंधान प्रस्तुत, संस्थागत करने के प्रस्ताव बारे में बताया और साथ ही उन्होने नैतिकता समितियों के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दी ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इंडेक्स समूह के वाइस चेयरमैन मयंकराजसिंह भदौरिया, डॉ. जी. एस. पटेल, डीन, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, श्री आर एस राणावत, श्री आर सी यादव ने तीन दिवसीय अनुसंधान पद्धति विशेष कोर्स की सराहना की ।इस तीन दिवसीय कोर्स मे प्रोफेसर बर्लिन सारा थंपी, डॉ रीना ठाकुर, प्रोफेसर अंकुश पेट्रिक, डॉ. बिदयानी देवी, डॉ जितेंद्र चिचोलकर, सांख्यिकीविद मिस्टर दिलेश बागुल, डॉ. नेहा जैसवाल, साइंटिफिक ऑफिसर, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, असिस्टेंट प्रोफेसर, नितिन चिचोलकर, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज द्वारा अनुसंधान पद्धति के बारे मे जानकारी दी और इस कोर्स का संचालन प्रोफेसर, अंकुश पेट्रिक, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग और आभार दीपक राजपूत, लेक्चरार, डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्ड हैल्थ नर्सिंग ने माना । समापन समारोह पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए । (इंग्लिश)