विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा को लेकर जिला के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। इस यात्रा के माध्यम से जहां लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिली रही है, वहीं जन संवाद कार्यक्रम के दौरान वे अपनी समस्याओं का भी मौके पर ही निवारण करवा रहे हैं।इसी कड़ी में बुधवार को जिला के गांव माखा के राजकीय प्राइमरी स्कूल व गांव असीर के राजकीय मिडल स्कूल तथा गांव बाजेकां के राजीव गांधी सेवा केंद्र, गांव बेगु के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प जनसंवाद कार्यक्रमों (Bharat Sankalp Public Dialogue Programs) का आयोजन किया गया।
ये भी पड़े– पुलिस अधीक्षक डबवाली ने अपने कार्यालय में बैंक अधिकारीयों (Bank Officials) के साथ बैठक की।
चेयरमैन आदित्य देवीलाल ने कहा कि हर भारतीय का सपना है कि अपना भारत विकसित बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत काल में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप तैयार कर कार्य शुरू कर दिया है।
जिला महामंत्री अमन चोपड़ा ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवादÓ कार्यक्रम (Bharat Sankalp Public Dialogue Programs) का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उनकी शत-प्रतिशत परिपूर्णता सुनिश्चित करना है।
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवादÓ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां साझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने सरकार की योजनाओं पर आधारित गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इन गांवों में मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
आयोजित कार्यक्रमों में पूर्व चेयरमैन रेणु शर्मा, पदम जैन, भूपेश मेहता, पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, वरिष्ठï भाजपा नेता रोहताश जांगड़ा, सुनील बामणिया, मक्खन सिंह ख्योवाली, शुभम कंबोज, महेंद्र सिंह, बीडीपीओ ओढां समिता, बीडीपीओ सिरसा रमेश, गांव माखा के सरपंच लवप्रीत, नंबरदार परमजीत, गांव असीर के सरपंच मलकीत सिंह, पूर्व सरपंच हरविंद्र सिंह, हरचरण सिंह, पंच जसविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। (Bharat Sankalp Public Dialogue Programs)