पंचकूला, 25 जनवरी: सेक्टर -1 (Govt. P.G College Sec 1, PKL) कॉलेज के राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया।इस परिचर्चा के मुख्य वक्ता कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक प्रो सुभाष थे। प्रो सुभाष ने चुनाव आयोग के निर्माण और विकास के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान भारतीय नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है जो राष्ट्र की दशा और दिशा को निर्धारित करने में सर्वोच्च भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ की हड्डी है अतः एक मतदाता को अच्छा आदमी होने से अधिक आवश्यक है कि वह पुरगौर और विवेकशील व्यक्तित्व का धनी हो। (Sector-1 College)
Sector-1 College: परिचर्चा के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों प्रो देवेंद्र लांबा और एसोसिएट प्रो मीनाक्षी शर्मा के अतिरिक्त अन्य टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ने भी अपने विचार रखे। परिचर्चा में मतदाताओं की भूमिका से संबंधित अपेक्षाओं और आवश्यकताओं पर गहन चिंतन किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन और संयोजन डॉ सविता राणा ने किया। डॉ सविता ने बताया कि महाविद्यालय हर वर्ष विद्यार्थियों को जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित करता है और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को वोटिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए प्रेरित करता है। आयोजन में डॉ प्रीतिनाथ का भी विशेष योगदान रहा। (Govt. P.G College Sec 1, PKL)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?